कश्मीर नहीं, अब ये 'आम' बना भारत-पाक के बीच विवाद का मुद्दा, दोनों देशों के बीच हुई अनोखी तकरार

Edited By Updated: 26 May, 2025 12:39 PM

after kashmir now india pakistan dispute is on mango

भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर का मुद्दा तो आजादी के बाद से ही विवाद का केंद्र रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों देशों के बीच 'आम' को लेकर भी तकरार हो चुकी है? जी हां वही आम जिसे फलों का राजा कहा जाता है। इस अनोखे विवाद की नींव तब पड़ी जब 80...

नेशनल डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर का मुद्दा तो आजादी के बाद से ही विवाद का केंद्र रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों देशों के बीच 'आम' को लेकर भी तकरार हो चुकी है? जी हां वही आम जिसे फलों का राजा कहा जाता है। इस अनोखे विवाद की नींव तब पड़ी जब 80 के दशक में पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति जिया उल हक ने भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आम भेंट के रूप में दिए। बस यहीं से एक नई तकरार का जन्म हो गया।

किस आम पर दावा ठोकता है पाकिस्तान?

कहते हैं कि आम में जरूर कोई ऐसी खास बात होती है जिससे कि यह राजा होकर भी गरीबों को मयस्सर हो जाता है थोड़ी की कीमत में सबके हिस्से आता है और कभी-कभी विवादों को भी जन्म दे जाता है। दिल्ली से करीब 20 किलोमीटर दूर एक जिला है बागपत जहां एक गांव है रटौल। यह गांव आम की एक खास किस्म के लिए मशहूर है। इस आम का नाम भी गांव के नाम पर पड़ा है। रटौल के आम को लेकर 80 के दशक से भारत और पाकिस्तान में खींचतान चली आ रही है। सालों से पाकिस्तान का दावा है कि यह आम भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है। विदेश में भी रटौल आम की भारी मांग है।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में लगातार आंधी-तूफान कहीं आने वाले संकट की घंटी तो नहीं? जानें कारण

 

जब आम ने कराई पाकिस्तान की फजीहत

हालांकि पाकिस्तान इस पर अभी तक कोई मजबूत दावा पेश नहीं कर पाया है लेकिन जब जनरल जिया उल हक ने इंदिरा गांधी को आम भेंट किए तो उन्होंने आम का नाम 'रटौल' बताया और यह दावा किया कि ये आम सिर्फ पाकिस्तान में मिलते हैं। उस दौर में यह वाकया अखबारों तक छपा तो रटौल के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई। उस वक्त गांव के कुछ लोग कैबिनेट मिनिस्टर चौधरी चांदराम से मिले और उनको पूरी बात बताई। जब इंदिरा गांधी को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश किया।

 

यह भी पढ़ें: एलन मस्क की Starlink भारत में लाएगी सैटेलाइट फोन सेवा, जियो-एयरटेल को देगी टक्कर

 

पाकिस्तान कैसे पहुंचा रटौल आम?

उस वक्त पाकिस्तान की खूब किरकिरी हुई और लोग रटौल के आम के बारे में और ज्यादा जानने की कोशिश करने लगे। इस आम के जरिए गांव को खास पहचान मिली। अब सवाल यह है कि रटौल आम पाकिस्तान कैसे पहुंच गया? दरअसल रटौल गांव आजादी से पहले पाकिस्तान जा चुका था। रटौल मैंगो प्रोड्यूसर एसोसिएशन के सचिव जुनैद फरीदी की मानें तो उनके दादा अफाक फरीदी ने ही रटौल से आम के कुछ पौधे मुल्तान और मीरपुर की नर्सरी में भेजे थे। उस वक्त देश का विभाजन नहीं हुआ था इसीलिए नर्सरी से पौधों का लेन-देन चला करता था। तब वो पौधा पाकिस्तान में ढल गया और फलने-फूलने लगा जिससे यह आम अब दोनों देशों की विरासत का हिस्सा बन गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!