Edited By Mansa Devi,Updated: 22 Jun, 2025 04:18 PM

12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान दुर्घटना के नौ दिन बाद भी मृतकों की पहचान का काम जारी है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 247 मृतकों की डीएनए जांच से पहचान हो चुकी है, जबकि 232 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। हादसे में जान गंवाने वालों के...
नेशनल डेस्क: 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान दुर्घटना के नौ दिन बाद भी मृतकों की पहचान का काम जारी है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 247 मृतकों की डीएनए जांच से पहचान हो चुकी है, जबकि 232 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों से आठ मामलों में दूसरी बार डीएनए नमूने मांगे गए हैं, क्योंकि पहले नमूने मैच नहीं हुए।
मृतकों की पहचान की प्रक्रिया
फिल्म निर्माता महेश जीरावाला की पहचान भी डीएनए जांच के बाद हुई है। जीरावाला की मृत्यु विमान दुर्घटना में हुई थी, जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंपा गया। हादसे में मरने वाले चालक दल के सदस्यों दीपक पाठक और इरफान शेख को भी उनके परिवार वालों ने भावभीनी विदाई दी। अधिकारी बताते हैं कि कई शव इतने अधिक जल गए थे कि उनकी पहचान करना मुश्किल था, इसलिए डीएनए जांच की जरूरत पड़ी।
अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि जब तक डीएनए मिलान नहीं हो जाता, शव परिवार को नहीं दिया जाता। इसके लिए कभी-कभी दूसरे रिश्तेदार के नमूने भी लिए जाते हैं ताकि पहचान सुनिश्चित हो सके।
हादसे का विस्तृत विवरण
एयर इंडिया का विमान AI-171 अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के बाद मेघाणी नगर में मेडिकल कॉलेज परिसर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति ही जीवित बचा था। हादसे में मेडिकल कॉलेज परिसर के 29 अन्य लोग भी मारे गए थे।
परिवारों की उम्मीद और प्रशासन की जिम्मेदारी
जांच अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों से सहयोग की अपील की है ताकि जल्द से जल्द सभी मृतकों की पहचान हो सके। पुलिस ने जीरावाला के मामले में बताया कि उन्होंने परिवार के संदेह दूर करने के लिए सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य साक्ष्यों को इकट्ठा किया है। इससे परिवार को यकीन हुआ कि वह हादसे में मारे गए थे।