Mumbai Air Quality : मुंबई का एक्यूआई खराब श्रेणी में बरकरार

Edited By Updated: 28 Dec, 2025 01:27 PM

mumbai air quality mumbai s aqi remains in the poor category

मुंबई में आज मौसम सुहावना होने के बावजूद वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 197 पर पहुंच गया जो खराब श्रेणी में आता है। मौसम विभाग के अनुसार शहर का तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच है हालांकि पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर सुरक्षा सीमा से काफी...

नेशनल डेस्क। मुंबई में आज मौसम सुहावना होने के बावजूद वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 197 पर पहुंच गया जो खराब श्रेणी में आता है। मौसम विभाग के अनुसार शहर का तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच है हालांकि पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर सुरक्षा सीमा से काफी ज़्यादा है। 

इससे विशेषकर कमज़ोर लोगों की सेहत को खतरा है। शहर में नमी का स्तर 55-57 प्रतिशत है और हवाएं 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। डॉक्टरों ने निवासियों को बाहरी कामकाज कम करने की सलाह दी है खासकर सुबह के समय बच्चों, बुज़ुर्गों और सांस की बीमारी वाले लोगों जैसे कमज़ोर समूहों से ज़्यादा सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है। 

मास्क पहनने, बाहर ज़ोरदार व्यायाम से बचने और रोज़ाना वायु गुणवत्ता स्तर पर नज़र रखने की सलाह दी गयी है। सर्दियों में यही स्थिति जारी रहने और गाड़यिों से निकलने वाले धुएं में बढ़ोतरी के साथ विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में मुंबई की वायु गुणवत्ता अस्थिर रह सकती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!