'देखो आज तुम मुझे छूना मत...' सुहागरात पर दूल्हे से बोली दुल्हन, बताई ऐसी अनोखी परंपरा फिर पति ने सारी रात...

Edited By Updated: 01 Oct, 2025 01:35 PM

ajmer next morning after the wedding night bride absconded

राजस्थान के अजमेर में किशनगढ़ के एक दूल्हे के साथ ऐसा धोखा हुआ कि उसकी खुशियां एक रात में काफूर हो गईं। बड़े अरमानों से शादी रचाकर घर लाई गई दुल्हन सुहागरात पर ही दूल्हे को लाखों का चूना लगाकर घर से फरार हो गई।

नेशनल डेस्क। राजस्थान के अजमेर में किशनगढ़ के एक दूल्हे के साथ ऐसा धोखा हुआ कि उसकी खुशियां एक रात में काफूर हो गईं। बड़े अरमानों से शादी रचाकर घर लाई गई दुल्हन सुहागरात पर ही दूल्हे को लाखों का चूना लगाकर घर से फरार हो गई।

दलाल ने तय करवाया था रिश्ता, 2 लाख में हुई थी डील

किशनगढ़ के रहने वाले जितेंद्र नामक दूल्हे का रिश्ता एक दलाल ने आगरा की एक लड़की से करवाया था। इस रिश्ते के बदले दलाल ने 2 लाख रुपये की मोटी रकम की मांग की थी जिसे जितेंद्र के परिवार ने चुका भी दिया था। इसके बाद जयपुर में पूरे धूमधाम से शादी हुई और जितेंद्र अपनी दुल्हन को लेकर किशनगढ़ अपने घर आ गया।

यह भी पढ़ें: 'तुम मोटी हो...' मां बनने के बाद बढ़ गया था पत्नी का वजन, पति को नहीं आ रही थी पसंद, फिर कर दिया 'वो' वाला...

सुहागरात पर बताई 'अनोखी परंपरा'

घर में दुल्हन का जोरदार स्वागत हुआ लेकिन असली खेल सुहागरात की रात शुरू हुआ। दुल्हन ने सीधे-साधे दूल्हे से कहा कि "आज तुम मुझे मत छूना, ये हमारे घर की परंपरा है।" भोला-भाला जितेंद्र अपनी पत्नी की बात मान गया और उससे दूर रहा। सिर्फ इतना ही नहीं दुल्हन ने सास को यह भी कहा कि परंपरा के अनुसार उसे एक रात के लिए सास के सारे गहने भी पहनने पड़ेंगे। प्यार और भरोसे में आकर भोली सासू मां ने भी खुशी-खुशी अपने सारे गहने नई बहू को दे दिए।

यह भी पढ़ें: लाइव मीटिंग में महिला ने अचानक उतारे कपड़े! सब देखते रह गए, यह Video मचा रहा तहलका

रात भर में गायब हुई लुटेरी दुल्हन

रात गहराते ही दुल्हन ने अपनी चाल चली। अगली सुबह जब दूल्हा जितेंद्र पानी पीने के लिए उठा तो देखा कि दुल्हन के कमरे का दरवाजा खुला है। अंदर जाकर देखा तो दुल्हन गायब थी। अलमारी खुली थी और सास के सारे गहने भी वहां से नदारद थे। जिसके बाद जितेंद्र ने तुरंत शोर मचाया। परिवार वाले इकट्ठे हुए और दुल्हन को आस-पास तलाशने की कोशिश की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। तब परिवार को समझ आया कि उनके साथ धोखा हुआ है और दुल्हन लुटेरी निकली।

दुल्हन और दलाल दोनों फरार

अपने सारे अरमान टूटते देख दूल्हा रोते-बिलखते हुए पुलिस के पास पहुंचा। पीड़ित परिवार ने किशनगढ़ के मदनगंज थाना में दुल्हन के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया है और अब फरार दुल्हन के साथ-साथ दलाल जितेंद्र की तलाश में भी जुट गई है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!