Edited By Archna Sethi,Updated: 02 May, 2025 09:34 PM

रिश्वत लेता ए.एस.आई. काबू
चंडीगढ़, 2 मई(अर्चना सेठी) पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पुलिस कमिश्नरेट जालंधर के थाना डिवीजन नंबर 8 में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) संजय कुमार को 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ लिया है। राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी जालंधर के गांव रेरू के निवासी की शिकायत के आधार पर की गई है।
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को पहुंचकर आरोप लगाया कि उसके बेटे, जिसके खिलाफ उपरोक्त थाने में पुलिस केस दर्ज था, को कथित तौर पर शरण देने के मामले में बी.एन.एस. की धारा 249 के तहत उसका नाम दोबारा नामजद करने की धमकी देकर उक्त पुलिस कर्मचारी ने 50,000 रुपये रिश्वत की मांग की है। उल्लेखनीय है कि शिकायतकर्ता का नाम पहले उसके बेटे को शरण देने के चलते एफ.आई.आर. में शामिल किया गया था लेकिन बाद में पुलिस जांच के बाद उसका नाम हटा दिया गया था, फिर भी उक्त ए.एस.आई. शिकायतकर्ता को उसी मामले में बी.एन.एस. की धारा 249 के तहत दोबारा नामजद करने की धमकी देकर रिश्वत मांग रहा था।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस शिकायत की प्राथमिक पुष्टि के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर उक्त ए.एस.आई. को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ लिया। इस संबंध में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून और बी.एन.एस. की धारा 308 (2) के तहत थाना विजिलेंस ब्यूरो, जालंधर रेंज में मामला दर्ज किया गया है। मुलजिम को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे जांच जारी है।