शशि थरूर ने की मोदी की तारिफ तो रामदास अठावले ने कहा- 'कांग्रेस और विपक्षी उल्टे सीधे बयान देते रहते हैं'

Edited By Updated: 26 Jun, 2025 09:07 PM

athawale said congress and the opposition giving absurd statements

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर इन दिनों चर्चा में हैं, वजह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उनकी तारीफ। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोगों के लिए 'मोदी पहले' हो सकते हैं, लेकिन हमारे लिए देश...

National Desk : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर इन दिनों चर्चा में हैं, वजह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उनकी तारीफ। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोगों के लिए 'मोदी पहले' हो सकते हैं, लेकिन हमारे लिए देश सर्वोपरि है। खरगे के इस बयान पर अब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी प्रतिक्रिया दी है।

देश की जनता मोदी के साथ : अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि शशि थरूर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करना सराहनीय है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को जैसे ही पीएम मोदी का नाम सुनाई देता है, वे नाराज़ हो जाते हैं। चाहे उन्हें जितना भी गुस्सा आए, लेकिन सच यह है कि देश की जनता आज भी पूरी तरह से प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है।

अठावले ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने बेहतरीन काम किए हैं और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। ऐसे में विपक्ष को बेबुनियाद और भ्रामक बयानबाज़ी से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में सभी नेताओं को राजनीति से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री के साथ एकजुटता दिखानी चाहिए।

देश के विषय में प्रधानमंत्री का साथ देना चाहिए
न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दलों की तरफ से उल्टे सीधे बयान आते रहते हैं. जब देश का विषय आता है तो देश के तमाम लोगों को एकजुट होकर जो प्रधानमंत्री होते हैं उनके साथ होना चाहिए. पीओके में आतंकवादियों के अड्डों को 22 मिनट में तबाह करने का काम हमारे जवानों ने किया. ये पूरा प्लान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का था. 

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पीएम मोदी को लेकर क्या कहा?
दरअसल, सोमवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक अंग्रेजी अखबार में लिखे गए अपने लेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि वैश्विक मंचों पर मोदी की ऊर्जा और बहुआयामी व्यक्तित्व भारत के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति है, जिसे और ज्यादा सहयोग और समर्थन की ज़रूरत है।

गौरतलब है कि शशि थरूर पहले भी विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कई ऑल पार्टी डेलीगेशन का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे ही एक दौरे के दौरान, जब वे पनामा में थे, उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बयान दिया था कि पहली बार सीमापार सर्जिकल स्ट्राइक बीजेपी सरकार के दौरान हुई। उनके इस बयान पर कांग्रेस पार्टी ने नाराज़गी जताई थी और आपत्ति दर्ज कराई थी।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!