'केजरीवाल जी की चेतावनी सच निकली', 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने के आदेश को लेकर BJP पर भड़की आतिशी

Edited By Updated: 07 Mar, 2025 08:41 PM

atishi got angry at bjp over the order to close 250 mohalla clinics

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता आतिशी ने दिल्ली में 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की कथित योजना की शुक्रवार को कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल जी ने चेतावनी दी थी कि भाजपा जीत गई तो...

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता आतिशी ने दिल्ली में 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की कथित योजना की शुक्रवार को कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल जी ने चेतावनी दी थी कि भाजपा जीत गई तो मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देगी। आज उनकी बात सच निकल आई।

आप नेता आतिशी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल जी ने चेतावनी दी थी कि भाजपा जीत गई तो मोहल्ला क्लिनिक, स्कूल, फ्री बिजली-पानी-बस यात्रा सब बंद हो जायेंगे। मोदी जी ने दावा किया कि कुछ बंद नहीं होगा। आज अरविंद केजरीवाल जी की बात सच निकल आई। भाजपा सरकार मोहल्ला क्लिनिक बंद करने जा रही है। यह तो शुरुआत है। जल्द फ्री बिजली, फ्री पानी, महिलाओं की फ्री बस यात्रा, फ्री शिक्षा - सब बंद होगा।'' 
PunjabKesari
यह कदम स्वास्थ्य ढांचे को पंगु बना देगा- जैन 
आप नेता सत्येंद्र जैन ने भी दिल्ली में 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने की बीजेपी सरकार की योजना का विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह कदम राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य सेवा ढांचे को पंगु बना देगा। जैन ने सरकार से अनुरोध किया कि वह मोहल्ला क्लीनिक की संख्या कम करने के बजाय बढ़ाए। दिल्ली की पूर्ववर्ती ‘आप' सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को सस्ती प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए अक्टूबर 2015 में मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की थी। ‘आप' नेता ने इस बात पर जोर दिया कि मोहल्ला क्लीनिक में बुनियादी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें डॉक्टर से परामर्श और 365 तरह के मुफ्त नैदानिक ​​परीक्षण शामिल हैं।
 

यह दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ा झटका
उन्होंने कहा कि इस पहल का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि लोगों को अस्पतालों तक की लंबी दूरी न तय करनी पड़े और उन्हें अपने घरों के पास ही चिकित्सा सुविधा मिल सके। जैन ने बताया कि दिल्ली में मौजूदा समय में मोहल्ला क्लीनिक की कुल संख्या 550 है और इन्हें बंद करना एक बड़ी गलती होगी। उन्होंने कहा, “सरकार को मोहल्ला क्लीनिक का विस्तार करना चाहिए, उन्हें बंद नहीं करना चाहिए। यह दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ा झटका है। हम उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि वे एक भी क्लीनिक बंद न करें।”

फैसले से कमजोर वर्ग की आबादी को नुकसान होगा
जैन ने चेतावनी दी कि इस फैसले से शहर की सबसे कमजोर वर्ग की आबादी को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि औसतन 7,500 मरीज रोजाना इलाज के लिए मोहल्ला क्लीनिक पहुंचते हैं और इन्हें बंद करने से शहर की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। कई मोहल्ला क्लीनिक किराये के परिसर में संचालित होने के एक संवाददाता के सवाल पर जैन ने कहा कि यह इस पहल को खत्म करने का बहाना भर है और कई सरकारी कार्यालय भी किराये की इमारतों में चलाए जाते हैं। उन्होंने सरकार पर जानबूझकर दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को कमजोर करने का आरोप लगाया। 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!