Banking Closed Alert! आज ही निपटा लें जरूरी काम, लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किन तारीखों को नहीं मिलेगी सेवा?

Edited By Updated: 21 Jan, 2026 09:08 AM

banks will remain closed for four consecutive days from january 24 to 27

यदि आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे आज ही निपटा लें। आने वाले दिनों में देश भर के बैंक लगातार चार दिनों के लिए बंद होने जा रहे हैं। बैंक यूनियनों ने अपनी मांगों को लेकर 27 जनवरी (मंगलवार) को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है जिससे पहले से...

Banking Closed Alert : यदि आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे आज ही निपटा लें। आने वाले दिनों में देश भर के बैंक लगातार चार दिनों के लिए बंद होने जा रहे हैं। बैंक यूनियनों ने अपनी मांगों को लेकर 27 जनवरी (मंगलवार) को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है जिससे पहले से ही पड़ रही छुट्टियों के कारण बैंकिंग कामकाज पूरी तरह ठप रहेगा।

क्यों और कब बंद रहेंगे बैंक? (छुट्टियों का कैलेंडर)

बैंकों की यह लंबी बंदी शनिवार से शुरू होकर मंगलवार तक चलेगी। आइए समझते हैं इसका गणित:

हड़ताल की मुख्य वजह: '5-डे बैंकिंग' की मांग

बैंक कर्मचारी लंबे समय से '5 डेज वर्किंग' (हफ्ते में 5 दिन काम) की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों का तर्क है कि जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), LIC और अन्य सरकारी दफ्तरों में हर शनिवार की छुट्टी होती है तो बैंकों में क्यों नहीं?

प्रमुख बिंदु:

  1. सहमति के बाद भी देरी: इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) और यूनियनों के बीच मार्च 2024 में इस पर सहमति बनी थी लेकिन सरकार ने अभी तक इसे नोटिफाई (अधिसूचित) नहीं किया है।

  2. अतिरिक्त काम का वादा: कर्मचारियों ने प्रस्ताव दिया है कि 5-डे बैंकिंग के बदले वे रोजाना 40 मिनट अतिरिक्त काम करेंगे ताकि ग्राहकों को असुविधा न हो।

  3. काम का बोझ: यूनियनों का कहना है कि बैंकों में कामकाज और डिजिटल दबाव काफी बढ़ गया है जिससे कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है।

क्या खुला रहेगा और क्या बंद?

शाखाओं में कामकाज बंद रहने के बावजूद ग्राहकों के लिए डिजिटल रास्ते खुले रहेंगे:

  • क्या बंद रहेगा: चेक क्लियरिंग, ड्राफ्ट बनवाना, केवाईसी अपडेट और ब्रांच से कैश जमा/निकासी।

  • क्या चालू रहेगा: इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI सेवाएं हमेशा की तरह काम करेंगी। हालांकि लगातार 4 दिन की छुट्टी के कारण एटीएम (ATM) में कैश की किल्लत हो सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!