Edited By Pardeep,Updated: 19 Oct, 2025 05:44 AM

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष ने अब खेल जगत को भी हिला दिया है। इस संघर्ष में अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटरों की मौत हो गई।
नेशनल डेस्कः अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष ने अब खेल जगत को भी हिला दिया है। इस संघर्ष में अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना की एयरस्ट्राइक में ये तीनों खिलाड़ी मारे गए, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।
इस दर्दनाक घटना के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में खेलने से इनकार कर दिया है। वहीं, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी अफगान खिलाड़ियों के समर्थन में सामने आया है और पाकिस्तान की इस हरकत को “कायराना हमला” बताया है।
BCCI ने जताया गहरा दुख
इस घटना पर BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा ,“BCCI पक्तिका प्रांत में हुई कायराना एयर स्ट्राइक में तीन युवा अफगान क्रिकेटर्स, कबीर आगा, सिब्गतुल्लाह और हारून की मौत पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त करती है।” BCCI ने अपने बयान में आगे कहा कि ,“BCCI इस कठिन समय में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, क्रिकेट जगत और मृतक खिलाड़ियों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा है। यह हमला निंदनीय है। बेगुनाहों, खासकर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मौत बेहद दुखद और चिंताजनक है।”
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से किया किनारा
अफगानिस्तान, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एक टी20 ट्राई-सीरीज होनी थी, जिसका आयोजन पाकिस्तान में तय था। लेकिन अब अफगानिस्तान ने साफ कह दिया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा।
पहले से ही पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्तों के कारण पाकिस्तान क्रिकेट पर बैन लगाने की मांग चल रही थी। अब अफगानिस्तान के इन खिलाड़ियों की मौत के बाद ICC से पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग फिर से तेज हो गई है। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि ICC इस पूरे मामले में क्या कदम उठाती है।
जय शाह ने भी जताया शोक
ICC चेयरपर्सन जय शाह ने भी सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए लिखा, “तीन अफगान क्रिकेटर्स कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून की मौत से बेहद दुखी हूं। इनके सपने एक बेवजह की हिंसा की भेंट चढ़ गए। इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मौत न सिर्फ अफगानिस्तान क्रिकेट बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ा झटका है। इस त्रासदी के समय हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ खड़े हैं।”
यह घटना न सिर्फ खेल जगत के लिए, बल्कि पूरी मानवता के लिए एक गहरा झटका है। दुनिया भर में क्रिकेट फैंस इन युवा खिलाड़ियों की मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।