Edited By Pardeep,Updated: 02 Jun, 2025 05:51 AM

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी 2 से 4 जून 2025 तक राजस्थान के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी, गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। राज्य में रविवार, 1 जून को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज...
नेशनल डेस्कः भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी 2 से 4 जून 2025 तक राजस्थान के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी, गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। राज्य में रविवार, 1 जून को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक था।
जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सोमवार से लेकर बुधवार तक राज्य के कई इलाकों में बादल गरजने, 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र ने अगले सप्ताह अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
रविवार को जयपुर संभाग में हल्की बारिश हुई, जबकि अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान जैसलमेर में 41.0 डिग्री, चूरू में 40.4 डिग्री, बाड़मेर में 40 डिग्री, बीकानेर में 39.8 डिग्री और गंगानगर में 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है, जैसे कि आंधी और बारिश के दौरान घरों में रहना, ओलावृष्टि से बचने के लिए सिर और शरीर को सुरक्षित रखना, और यात्रा के दौरान मौसम की जानकारी लेना।