राष्ट्रपति बाइडेन व इजराईली PM बेंजामिन ने प्रधानमंत्री मोदी व भारतीयों को दी होली की शुभकामनाएं

Edited By Tanuja,Updated: 09 Mar, 2023 12:11 PM

biden and israeli pm benjamin wishes holi to pm modi and indians

अमेरिका के राष्ट्रपति  जो बाइडेन  के अलावा मुख्य अमेरिकी नेताओं  व  इसरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीयों को...

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति  जो बाइडेन  के अलावा मुख्य अमेरिकी नेताओं  व  इसरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीयों को होली की शुभकामनाएं दी। अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में पिछले कई वर्षों से होली मनाई जाती है और कई सांसद इस पर्व की शुभकामनाएं देते हैं। हालांकि, ऐसा पहली बार है जब व्हाइट हाउस की ओर से होली की शुभकामनाएं दी गई हैं। बाइडेन ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आज रंगों के त्योहार के मौके पर प्रेम, हंसी, अच्छाई और वसंत के आगमन का जश्न मनाने वालों को होली की शुभकामनाएं देता हूं।''

 

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्वीट किया, ‘‘जैसा कि हम वसंत के आगमन को चिह्नित करने और बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए हैं... होली के जीवंत रंग हमारी दुनिया को खुशी, आशा और सकारात्मकता से रोशन करें। होली मनाने वाले सभी लोगों को होली मुबारक।'' राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने बधाई संदेश के साथ एक-एक तस्वीर भी साझा की, जिस पर अंग्रेजी में ‘हैप्पी होली' (होली मुबारक) लिखा था।

 

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘होली मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं। यह रंगों का त्योहार आपके जीवन में खुशहाली लाए।'' इस बीच, अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने नयी दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर होली खेली, जिसकी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष एवं सीनेट खुफिया समिति के अध्यक्ष मार्क वार्नर, कांग्रेसनल एशियन पैसिफिक अमेरिकन कॉकस चेयर की प्रमुख जूडी चू, महिला सांसद ग्रेस मेंग, सांसद टेड लियू और भारतीय-अमेरिकी सांसद एमी बेरा, प्रमिला जयपाल तथा राजा कृष्णमूर्ति ने भी होली की शुभकामनाएं दी हैं।  

 

इसी तरह इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं।  नेतन्याहू ने ट्वीट किया, "मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को होली की शुभकामनाएं। इस त्योहार के जीवंत रंग आपके जीवन को खुशियों, आनंद और समृद्धि से भर दें। आप सभी को रंगीन और यादगार होली की शुभकामनाएं! #HappyHoli।"  

Related Story

Trending Topics

India

Australia

41/0

6.0

Australia are 41 for 0 with 44.0 overs left

RR 6.83
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!