Aadhaar Card Update: आधार कार्ड धारकों को बड़ा झटका! नए साल से PVC कार्ड और अपडेट कराना हुआ महंगा

Edited By Updated: 07 Jan, 2026 01:58 PM

big blow to aadhaar card holders getting a pvc card and updating your aadhaar

बैंकिंग से लेकर सरकारी योजनाओं तक हर जगह आधार कार्ड की अहमियत बढ़ती जा रही है। इसे और सुरक्षित बनाने के लिए UIDAI (यूनिक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने PVC आधार कार्ड पेश किया है। यह पुराने आधार कार्ड के मुकाबले ज्यादा मजबूत और लंबा चलने वाला है।

नेशनल डेस्क: बैंकिंग से लेकर सरकारी योजनाओं तक हर जगह आधार कार्ड की अहमियत बढ़ती जा रही है। इसे और सुरक्षित बनाने के लिए UIDAI (यूनिक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने PVC आधार कार्ड पेश किया है। यह पुराने आधार कार्ड के मुकाबले ज्यादा मजबूत और लंबा चलने वाला है। साथ ही अब UIDAI ने आधार अपडेट और PVC कार्ड बनवाने की फीस भी बढ़ा दी है।

आधार अपडेट के लिए फीस में बदलाव
UIDAI ने नाम, पता और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा 1 नवंबर 2025 से शुरू की गई है। अब नाम और पता बदलने की ऑनलाइन फीस 50 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये कर दी गई है। हालांकि, ऑनलाइन अपडेट 14 जून 2026 तक मुफ्त में किया जा सकेगा। ऑफलाइन आधार सेवा केंद्रों पर भी फीस बढ़ गई है। फोटो अपडेट कराने पर अब 125 रुपये और आधार कार्ड रीप्रिंट कराने पर 40 रुपये का शुल्क लगेगा। नया सिस्टम जानकारी को सीधे UIDAI डेटाबेस से वेरिफाई करेगा, जिससे कई बार आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी।


PVC आधार कार्ड की खासियत
PVC आधार कार्ड पुराने आधार कार्ड से थोड़ा छोटा और वॉलेट या जेब में आसानी से फिट हो जाता है। यह पॉलीविनाइल क्लोराइड से बना होता है और इसमें कई सुरक्षा फीचर्स जैसे QR कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट और गिलौच पैटर्न मौजूद हैं। ये फीचर्स कार्ड को मजबूत और फ्रॉड से सुरक्षित बनाते हैं। यह कार्ड एटीएम कार्ड जैसा डिज़ाइन वाला है।


PVC आधार कार्ड कैसे बनवाएं
PVC कार्ड बनवाने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं। वहां Get Aadhaar सेक्शन में जाकर Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें। अपने 12 डिजिट आधार नंबर या VID डालें, कैप्चा भरें और मोबाइल पर आए OTP से वेरिफाई करें। PVC कार्ड की कीमत 50 रुपये है, जिसमें GST और स्पीड पोस्ट शामिल है। पेमेंट आप UPI, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ऑनलाइन कर सकते हैं। पेमेंट के बाद आपका PVC आधार कार्ड आपके पते पर डिलीवर कर दिया जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!