Edited By Shubham Anand,Updated: 28 Oct, 2025 06:55 PM

बिहार के नालंदा जिले के सिपारा गांव में छठ पूजा के दौरान एक ही परिवार के छह सदस्य नदी में डूब गए। इस हादसे में पांच की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक ने अपनी जान बचाई। सुरक्षा इंतजामों के अभाव में यह घटना हुई। प्रशासन और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया...
नेशनल डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में छठ पूजा के दौरान उगते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे एक ही परिवार के छह सदस्य नदी में नहाने के क्रम में डूब गए। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली। घटना हिलसा थाना क्षेत्र के सिपारा गांव की है, जहां सुरक्षा इंतजामों के अभाव में यह विपत्ति घटी।
एक ही परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतकों में राजकुमार की पत्नी समेत सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। परिवार छठ पूजा के लिए सिपारा छठघाट पर पहुंचा था। अर्घ्य देने के बाद स्नान करने उतरे सदस्य अचानक गहरे पानी में फिसल गए। एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में सभी एक के बाद एक डूबने लगे। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। छठ की खुशियों का माहौल शोक और मातम में बदल गया। पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है, और परिजन सदमे में हैं।
सुरक्षा इंतजामों पर सवाल, ग्रामीणों का आक्रोश
गांव वालों ने प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया। उनका कहना है कि छठघाट पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी—न तो गोताखोर तैनात थे, न ही लाइफ जैकेट या रस्सियां उपलब्ध थीं। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने मौके पर अफरातफरी मचा दी और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
बचाव कार्य तेज
घटना की सूचना मिलते ही हिलसा थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। गोताखोरों की मदद से तीन शवों को नदी से बरामद कर लिया गया है, जबकि दो लापता सदस्यों की तलाश अब भी जारी है। हिलसा के एसडीओ ने बताया, “घटनास्थल पर एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम बुला ली गई है। बचाव कार्य में पूरी तत्परता बरती जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।”