हॉर्न बजाने से मना किया तो सुरक्षा गार्ड पर लड़के ने चढ़ा दी गाड़ी, टूट गए दोनों पैर

Edited By Updated: 05 May, 2025 04:29 PM

boy runs over security guard after being stopped from honking

दिल्ली के महिपालपुर फ्लाईओवर के नजदीक रविवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहाँ एक 24 वर्षीय युवक ने मामूली बात पर एक सुरक्षा गार्ड को अपनी महिंद्रा थार गाड़ी से कुचल दिया। पीड़ित ने युवक को बेवजह हॉर्न बजाने से मना किया था, जिससे गुस्साए आरोपी ने...

नेशनल डेस्क. दिल्ली के महिपालपुर फ्लाईओवर के नजदीक रविवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहाँ एक 24 वर्षीय युवक ने मामूली बात पर एक सुरक्षा गार्ड को अपनी महिंद्रा थार गाड़ी से कुचल दिया। पीड़ित ने युवक को बेवजह हॉर्न बजाने से मना किया था, जिससे गुस्साए आरोपी ने जानबूझकर यह खौफनाक कदम उठाया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन वसंत कुंज थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छह घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया।

PunjabKesari

पीड़ित राजीव कुमार फायरवाल सिक्योरिटीज लिमिटेड में एक सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार की दोपहर जब वह सड़क पार कर रहे थे, तो उन्होंने एक थार चालक को बिना किसी कारण के लगातार हॉर्न बजाने से रोका था।

हॉर्न बजाने से मना करने पर युवक आपा खो बैठा और उसने गुस्से में आकर राजीव को अपनी थार गाड़ी से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि राजीव सड़क पर गिर पड़े और आरोपी ने उन्हें कुचलते हुए गाड़ी आगे बढ़ा दी। इस जानलेवा हमले में राजीव कुमार के दोनों पैरों और टखनों में गंभीर फ्रैक्चर आए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वसंत कुंज दक्षिण पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और हिट एंड रन का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

PunjabKesari

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया, जिसकी मदद से काले रंग की महिंद्रा थार गाड़ी की पहचान की गई। गाड़ी के मालिक के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस ने रंगपुरी निवासी विजय उर्फ लाला को धर दबोचा। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई उसकी महिंद्रा थार गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। इस घटना ने मामूली बात पर उपजे गुस्से के खतरनाक परिणाम को उजागर किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!