अब फोन पर दिखाई देगा कॉल करने वाले का नाम, कंपनियों ने दी हरी झंडी

Edited By Updated: 22 Jul, 2025 05:09 PM

caller name will be visible on the phone telecom companies are ready

अब आपके फोन पर अनजाने नंबर से आने वाली कॉल के साथ ही कॉल करने वाले का नाम भी दिखाई देगा। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने फ्रॉड और स्पैम कॉल पर लगाम कसने के लिए यह अहम सिफारिश की थी। सरकार ने अप्रैल में इसके ट्रायल के निर्देश दिए थे और...

नेशनल डेस्क। अब आपके फोन पर अनजाने नंबर से आने वाली कॉल के साथ ही कॉल करने वाले का नाम भी दिखाई देगा। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने फ्रॉड और स्पैम कॉल पर लगाम कसने के लिए यह अहम सिफारिश की थी। सरकार ने अप्रैल में इसके ट्रायल के निर्देश दिए थे और अब निजी टेलीकॉम ऑपरेटर इसे लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने इसे लागू करने में फिलहाल असमर्थता जताई है।

PunjabKesari

फ्रॉड रोकने में मिलेगी मदद

ट्राई का यह कदम ऐसे समय में आया है जब देश में फ्रॉड कॉल और ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक केवल 'ट्रूकॉलर' जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स ही कॉल करने वाले का नाम दिखाते थे लेकिन ये ऐप्स हमेशा सटीक जानकारी नहीं देते और डेटा प्राइवेसी को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं।

PunjabKesari

इस नए सिस्टम के लागू होने से जब कोई व्यक्ति कॉल करेगा तो उसके केवाईसी (KYC) से रजिस्टर्ड नाम ही स्क्रीन पर दिखाई देगा। इससे यूज़र्स को यह पहचानने में आसानी होगी कि उन्हें कौन कॉल कर रहा है जिससे वे अज्ञात और संदिग्ध कॉल्स को पहचानने और उनसे बचने में सक्षम होंगे। यह सुविधा खासकर स्पैम कॉल, टेलीमार्केटिंग कॉल्स और धोखाधड़ी के प्रयासों को कम करने में मददगार साबित होगी।

यह भी पढ़ें: हुस्न का जलवा दिखाकर लड़की देती थी ऐसा ऑफर, सुनते ही बहक जाते थे रईस, फिर होटल में बनते थे संबंध, बाहर खड़ा रहता था वकील...

निजी कंपनियां तैयार, BSNL को चुनौती

सूत्रों के अनुसार भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया (Vi) जैसी निजी टेलीकॉम कंपनियाँ इस नई सुविधा को अपने नेटवर्क में इंटीग्रेट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने इसके लिए ज़रूरी तकनीकी तैयारी भी कर ली है।

PunjabKesari

दूसरी ओर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इस फीचर को लागू करने में कुछ तकनीकी चुनौतियों और बुनियादी ढाँचे की कमी का हवाला दिया है। बीएसएनएल का कहना है कि उसे अपने पुराने सिस्टम को अपग्रेड करने और नए फंक्शन को जोड़ने में अभी कुछ समय लगेगा।

यह भी पढ़ें: पेशाब को बताता था 'प्रसाद', महिलाओं को करता बैड टच और फिर मुंह में पैर... इस ढोंगी बाबे का शर्मनाक Video वायरल

इस नई सुविधा के लागू होने से मोबाइल यूज़र्स को एक सुरक्षित और पारदर्शी कॉलिंग अनुभव मिलने की उम्मीद है जिससे डिजिटल फ्रॉड के खिलाफ लड़ाई में एक नया अध्याय जुड़ेगा।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!