कनाडाई सांसद जॉर्ज चहल इंडो-पैसिफिक रणनीति बढ़ाने पहुंचे भारत, शिक्षा व निवेश को लेकर जताई ये इच्छा

Edited By Tanuja,Updated: 02 Mar, 2023 10:40 AM

canadian mp george visit india to enhance indo pacific strategy

कनाडा के सांसद  जॉर्ज चहल उर्फ जोधा 12 दिवसीय  यात्रा पर भारत पहुंचे। कनाडा के अलबर्टा प्रांत के सबसे बड़े शहर...

इंटरनेशनल डेस्क (तनुजा तनु)   कनाडा के सांसद  जॉर्ज चहल उर्फ जोधा 12 दिवसीय  यात्रा पर भारत पहुंचे। कनाडा के अलबर्टा प्रांत के सबसे बड़े शहर कैलगरी से सांसद जार्ज चाहल ने भारत यात्रा  दौरान विभिन्न राज्यों का दौरा किया। भारत और कनाडा के बीच व्यापारिक व सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से  जार्ज चहल ने मुबंई, गुजरात व नई दिल्ली में देश के उद्योगपतियों से मुलाकात की व विभिन्न शिक्षा संस्थानों में नवाचार का संदेश दिया। 

 

 पत्रकारों से बात करते हुए जॉर्ज चहल ने कहा कि उन्होंने निवेश पर्वत के लिए इंडो-पैसिफिक रणनीति शुरू की है और इसके साथ  वे निवेश बढ़ाने के लिए यहां पहुंचे हैं। जॉर्ज चहल ने कहा कि भारत को कनाडा के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के साथ पार्टनरशिप करनी चाहिए ताकि कनाडा में पढ़ने के इच्छुक भारतीय छात्रों को भी आगे बढ़ने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंध भी बनेंगे। चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी मिले व पंजाब के हित में मिलकर काम करने का वादा किया।

PunjabKesari

  पंजाब प्रवास दौरान चहल  ने मंगलवार को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका। कनाडाई सांसद जॉर्ज चहल ने श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद कहा कि आज का दिन बहुत ही खुशी और सौभाग्य का है क्योंकि आज मैं पंजाब के इस पवित्र गुरु स्थान के दर्शन करने आया हूं। उन्होंने कहा कि इससे भी बड़ी खुशी की बात है कि हरमंदिर साहिब धर्म निरपेक्षता की सबसे बड़ी मिसाल है क्योंकि यहां हर धर्म के लोग आकर माथा टेकते हैं और खुशी और अध्यातमिक आनंद का अनुभव करते है। वे गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी भी गए व छात्रों तथा स्टाफ के साथ रू-ब-रू हुए।  अमृतसर के बाद चहल लुधियाना, फिल्लौर और होशियारपुर गए और दोनों देशों के बीच निवेश को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों के साथ अपने विचार सांझा किए।जार्ज  

PunjabKesari

पंजाब से जॉर्ज चहल का है खास नाता  
 कनाडा के इस सांसद का पंजाब से खास व गहरा कनैक्शन है। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनको पंजाब से गहरा प्रेम है क्योंकि उसके दादा व बाकी परिवार पंजाब के नवाशहर में गांव रटेंडा में रहते हैं। उनका ननिहाल जालंधर के गांव धन्नोवाली में है जबकि उनकी पत्नी अमनदीप कौर का मायका यानि उनका ससुराल फरीदकोट में है। इसलिए पंजाब को वो अपना पहला घर मानते हैं।  

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!