कैंसर की रोकथाम व जागरूकता के लिए कैंथन मैराथन का आयोजन

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Mar, 2023 06:46 PM

cantonment marathon organized for cancer prevention and awareness

कैंसर की रोकथाम और इस बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए कैंथन मैराथन का आयोजन समाजसेवी और नन्ही गूंज विकास फाऊंडेशन के ट्रस्टी निलोत्पल मृणाल द्वारा किया गया।

मुम्बई : कैंसर की रोकथाम और इस बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए कैंथन मैराथन का आयोजन समाजसेवी और नन्ही गूंज विकास फाऊंडेशन के ट्रस्टी निलोत्पल मृणाल द्वारा किया गया। इसमें पूर्व एन.सी.बी. हैड और आई.आर.एस. अधिकारी समीर वानखेडे, आल इंडिया एंटी टैरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एम.एस. बिट्टा चीफ गैस्ट के रूप में उपस्थित थे। सांता क्रूज के पास कलीना में आयोजित इस मैराथन के दौरान एन.एस.जी. और इंडियन आर्मी के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इस अनोखे मैराथन में सभी मेहमानों और प्रतिभागियों ने आंतकवाद और ड्रग्स के विरुद्ध शपथ ली। इसके अलावा एन.एस.जी. कमांडो, सेना पुलिस, दिव्यांग और आम आदमी भी इसमें शामिल हुए। निलोत्पल मृणाल ने कहा कि कैंसर से पीड़ित व्यक्ति पूरे जीवन में अपने और अपने परिवार के लिए चिंतित रहता है और घातक बीमारी की रोकथाम के लिए जरूरी है कि हम जागरूक रहें।

इस मैराथन में सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए एम.एस. बिट्टा ने कहा कि देश को आतंकवाद तथा नशे से मुक्त करने के लिए और देश की एकता-अखण्डता को बनाए रखने के लिए देश के यूथ को आगे आना होगा। देश में आई.एस.आई. एजैंसी आंतकवादी गतिविधियों को फैलाने में जुटी हुई है और वह देश के माहौल को बिगाड़ने के निरन्तर प्रयास करती रहती है। लेकिन हमारे देश के जवान इस भारत मां को सुरक्षित रखने के लिए उनका डट कर सामना करते हैं।

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!