Edited By Rohini Oberoi,Updated: 11 Jan, 2026 03:01 PM

उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं में होने वाले गंभीर कैंसर के खिलाफ एक बड़ी मुहिम शुरू की है। प्रदेश की बेटियों को अब सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) वैक्सीन निशुल्क लगाई जाएगी। इस अभियान की शुरुआत के लिए नैनीताल जिले ने अपनी...
Anti Cancer Vaccine : उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं में होने वाले गंभीर कैंसर के खिलाफ एक बड़ी मुहिम शुरू की है। प्रदेश की बेटियों को अब सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) वैक्सीन निशुल्क लगाई जाएगी। इस अभियान की शुरुआत के लिए नैनीताल जिले ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
पहले चरण में किन्हें लगेगी वैक्सीन?
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह टीकाकरण अभियान चरणों में चलाया जाएगा। पहले चरण में उन बेटियों को शामिल किया गया है जो अपना 14वां जन्मदिन मना चुकी हैं लेकिन अभी 15 वर्ष से कम उम्र की हैं। बेटियों को इस वैक्सीन की सिंगल डोज लगाई जाएगी। जिले को इसी महीने 9,480 वैक्सीन डोज मिलने वाली हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय शर्मा ने पुष्टि की है कि वैक्सीन मुख्यालय से मिलते ही टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।
12,000 रुपये का टीका अब बिल्कुल फ्री
यह कदम आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। वर्तमान में खुले बाजार में एचपीवी वैक्सीन की एक डोज 10,000 से 12,000 रुपये के बीच मिलती है। सरकार ने इसे राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल कर लिया है जिससे अब यह आम जनता के लिए सरकारी अस्पतालों और केंद्रों पर मुफ्त उपलब्ध होगी।
क्यों जरूरी है एचपीवी वैक्सीन?
सर्वाइकल कैंसर भारत में महिलाओं के लिए दूसरा सबसे घातक कैंसर माना जाता है। विशेषज्ञों का कहना है। अगर 15 साल से कम उम्र में यह टीका लग जाए, तो सर्वाइकल कैंसर का खतरा 90 फीसदी तक कम हो जाता है।यह कैंसर मुख्य रूप से 'ह्यूमन पैपिलोमा वायरस' (HPV) के संक्रमण से होता है। वैक्सीन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को इस वायरस से लड़ने के लिए तैयार करती है।