Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 04 Jun, 2025 02:07 PM

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में एक कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब 100 की तेज रफ्तार से इनोवा चला रहा ड्राइवर चलती गाड़ी में गुटखा थूकने के लिए दरवाज़ा खोल बैठा।
नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में एक कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब 100 की तेज रफ्तार से इनोवा चला रहा ड्राइवर चलती गाड़ी में गुटखा थूकने के लिए दरवाज़ा खोल बैठा। 31 वर्षीय जैकी गेही रविवार रात एक पार्टी से लौट रहे थे। उन्होंने देर रात करीब 1:30 बजे अपने दोस्त आकाश चंदानी को उन्हें लेने के लिए बुलाया। आकाश, पंकज छाबड़ा के साथ इनोवा में पहुंचा। आकाश ड्राइव कर रहा था, पंकज आगे की सीट पर था और जैकी पीछे बैठे थे।
गुटखा थूकने के लिए खोला गेट, गाड़ी बेकाबू
रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर तेज रफ्तार में चलते वक्त आकाश ने गुटखा थूकने के लिए अचानक गाड़ी का दरवाज़ा खोल दिया। इससे इनोवा का संतुलन बिगड़ गया, वह डिवाइडर से टकराकर कई बार पलटी और अन्य दो खड़ी गाड़ियों से टकरा गई। हादसे में जैकी इनोवा से उछलकर एक मेटल स्ट्रक्चर से टकरा गए। उन्हें सिर, सीने और कंधे पर गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आकाश और पंकज को भी गंभीर चोटें आईं। हादसे में एक अन्य कार ड्राइवर भी घायल हुआ।
पुलिस और आपातकालीन टीम मौके पर
घटना के बाद तुरंत आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने इलाके को सील कर मलबा हटवाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जांच जारी है।