शर्मनाक! ऑफिस वाली के साथ देख रहे थे Match, स्टेडियम के कैमरे ने LIVE टीवी पर खोल दी पोल, फिर वायरल वीडियो ने...

Edited By Updated: 15 Jan, 2026 02:59 PM

caught red handed a man had gone to watch a match with his office colleague

कहते हैं कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते और अगर आप किसी स्टेडियम में हजारों कैमरों के बीच बैठे हों तो बचने की गुंजाइश और भी कम हो जाती है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपनी ऑफिस की सहयोगी...

Video Viral: कहते हैं कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते और अगर आप किसी स्टेडियम में हजारों कैमरों के बीच बैठे हों तो बचने की गुंजाइश और भी कम हो जाती है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपनी ऑफिस की सहयोगी (को-वर्कर) के साथ छुपकर मैच देखने पहुंचा था लेकिन जायंट स्क्रीन ने पूरी दुनिया के सामने उनका राज खोल दिया।

जब कैमरे ने बिगाड़ा सीक्रेट डेट का खेल

अक्सर स्टेडियम में लगा किस कैम या फैन कैम लोगों को मशहूर कर देता है लेकिन इस कपल के लिए यह कैमरा मुसीबत बन गया। मैच के दौरान कैमरामैन ने दर्शकों के बीच बैठे एक कपल पर कैमरा फोकस किया। जैसे ही कपल ने खुद को स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर देखा उनके होश उड़ गए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला तुरंत अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करने लगती है वहीं शख्स भी कुर्सियों के पीछे दुबकने की नाकाम कोशिश करता है। दोनों की घबराहट देखकर पूरा स्टेडियम ठहाकों से गूंज उठा। यह कुछ ही सेकंड का नजारा था लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर मीम मटेरियल बन चुका था।

यह भी पढ़ें: आ गया नया Digital Condom! जो निजी पलों को रिकॉर्डिंग और लीक से बचाएगा, जानें ये कैसे करता है काम?

मैच नहीं, कांड करने गए थे: सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

जैसे ही यह वीडियो एक्स (ट्विटर) और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर आया यूजर्स ने इस कपल के जमकर मजे लेने शुरू कर दिए।

 

 

 

स्टेडियम में प्राइवेसी: एक बड़ा सवाल

यह घटना हंसी-मजाक का विषय तो है लेकिन यह स्टेडियम में प्राइवेसी को लेकर भी एक सबक है। आजकल हाई-डेफिनिशन (HD) कैमरे दर्शकों की हर छोटी-बड़ी हरकत को कैद कर लेते हैं। मैच का प्रसारण दुनिया भर में होता है ऐसे में आपकी छोटी सी हरकत परिवार या ऑफिस तक पहुंच सकती है। एक बार स्क्रीन पर आने के बाद वीडियो इंटरनेट से कभी गायब नहीं होता।

वीडियो पर टॉप रिएक्शंस 

यूजर रिएक्शन क्या कहा
यूजर 1 "ऑफिस की लड़की के साथ पकड़े गए, अब घर में महाभारत तय है।"
यूजर 2 "एकदम से धर लिए गए, बेचारे छिपने की जगह ढूंढ रहे हैं।"
यूजर 3 "मैच देखने नहीं, कांड करने गए थे।"
यूजर 4 "कैमरामैन की नजर पारखी है, सही शिकार ढूंढा।"

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!