183 करोड़ के फर्जी बैंक गारंटी घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, PNB बैंक के सीनियर मैनेजर समेत 2 गिरफ्तार

Edited By Updated: 21 Jun, 2025 02:10 PM

cbi takes major action in rs 183 crore fake bank guarantee scam

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से जुड़े 183.21 करोड़ रुपए की फर्जी बैंक गारंटी घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने कोलकाता से PNB के एक सीनियर मैनेजर और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामला मध्य प्रदेश जल निगम...

नेशनल डेस्क: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से जुड़े 183.21 करोड़ रुपए की फर्जी बैंक गारंटी घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने कोलकाता से PNB के एक सीनियर मैनेजर और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामला मध्य प्रदेश जल निगम लिमिटेड (MPJNL) और इंदौर की एक कंपनी द्वारा किए गए वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है।

फर्जी गारंटी से हासिल किए करोड़ों के सरकारी ठेके
CBI के अनुसार, इंदौर की एक निजी कंपनी ने वर्ष 2023 में PNB के नाम पर आठ फर्जी बैंक गारंटी तैयार की और उन्हें MPJNL को जमा कर दिया। इन दस्तावेजों के आधार पर कंपनी ने 3 सिंचाई परियोजनाओं के ठेके हासिल किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 9.74 करोड़ रुपए बताई गई है। MPJNL को इन गारंटी की पुष्टि संबंधित बैंक डोमेन से ईमेल के जरिए प्राप्त हुई थी, जिसके बाद ठेके मंजूर किए गए। लेकिन जब बाद में बैंक की गारंटी की वैधता की जांच हुई, तो यह पूरी तरह फर्जी पाई गईं।

देशभर में CBI की छापेमारी, कोलकाता से गिरफ्तारी
CBI ने मामले की जांच तेज करते हुए 19 और 20 जून को नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल, गुजरात, झारखंड और मध्य प्रदेश के 23 ठिकानों पर छापे मारे। इसी दौरान कोलकाता से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सीनियर बैंक मैनेजर को स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर इंदौर लाया जा रहा है।

कोलकाता का गैंग बना मास्टरमाइंड
CBI को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह पूरा फर्जीवाड़ा एक संगठित गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया है, जिसका संचालन कोलकाता से हो रहा था। गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है और इसका उद्देश्य सरकारी विभागों से ठेका हासिल करने के लिए फर्जी बैंक गारंटी तैयार कराना और बांटना है।

हाई कोर्ट के निर्देश पर हुई कार्रवाई
गौरतलब है कि यह मामला सामने आने के बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने CBI को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था। अब तक की जांच में कई अहम सुराग मिले हैं और एजेंसी की जांच जारी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!