केंद्र का कर्मचारियों को स्पेशल Holi Gift, DA बढ़ोतरी का हो सकता है ऐलान

Edited By Updated: 07 Mar, 2025 11:56 AM

centre gives special holi gift to its employees da hike may be announced

केंद्र सरकार जल्द ही DA और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। इससे 1.2 करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। जानकारी के मुताबिक, यह बढ़ोतरी होली से पहले ही लागू हो सकती है।

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार जल्द ही DA और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। इससे 1.2 करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। जानकारी के मुताबिक, यह बढ़ोतरी होली से पहले ही लागू हो सकती है। इससे कर्मचारियों को त्योहारों में आर्थिक राहत मिल सकती है।

PunjabKesari

क्यों दिया जाता है DA और DR-

DA और DR सरकारी कर्मचारियों की Purchasing Power को बढ़ाने के लिए दिया जाता है, ताकि महंगाई के असर को कम किया जा सके। यह आर्थिक लाभ कर्मचारियों को उनके जीवन यापन में मदद करता है और महंगाई की चुनौतियों से निपटने में सहायक होता है।

साल में दो बार किया जाता है भत्ते में बदलाव-

सरकार हर साल दो बार महंगाई भत्ते और राहत में बदलाव करती है — एक जनवरी में और दूसरा जुलाई में। जनवरी में होने वाला संशोधन आमतौर पर होली के आसपास घोषित किया जाता है, ताकि कर्मचारियों को त्योहारों पर राहत मिल सके। जुलाई वाला संशोधन अक्सर दिवाली से पहले आता है, जिससे त्योहारों के दौरान कर्मचारियों के पास अधिक पैसे होते हैं।

PunjabKesari

इस बार जनवरी 2025 में महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे यह 55% तक पहुंच सकता है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट करेगी।

पिछले साल मार्च में सरकार ने DA को 46% से बढ़ाकर 50% किया था। अक्टूबर में इसे 3% और बढ़ाकर 53% कर दिया गया था। अब जनवरी 2025 में इस वृद्धि का अनुमान 2% और बढ़ने का है, जिससे DA और DR दोनों मिलाकर 55% तक पहुंच सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!