जो देखा वो सपना नहीं... डरावना सच था! एलियंस आए और 23 सैनिक बन गए स्टैच्यू, CIA की रिपोर्ट लीक

Edited By Updated: 16 Apr, 2025 09:03 AM

cia report aliens landed on earth 23 soldiers turned into stone statues

दुनिया में कई रहस्य ऐसे हैं जो सालों तक दफन रहते हैं लेकिन जब वे सामने आते हैं तो लोगों को चौंका कर रख देते हैं। ऐसा ही एक रहस्य अब फिर से चर्चा में आ गया है और इसकी वजह बनी है अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA की एक लीक रिपोर्ट जिसमें सोवियत सैनिकों और...

नेशनल डेस्क। दुनिया में कई रहस्य ऐसे हैं जो सालों तक दफन रहते हैं लेकिन जब वे सामने आते हैं तो लोगों को चौंका कर रख देते हैं। ऐसा ही एक रहस्य अब फिर से चर्चा में आ गया है और इसकी वजह बनी है अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA की एक लीक रिपोर्ट जिसमें सोवियत सैनिकों और एक उड़न तश्तरी के बीच हुई एक रहस्यमयी मुठभेड़ का ज़िक्र है।

यह घटना कोई आज की नहीं बल्कि 1989 या 1990 के दौरान की बताई जा रही है जब शीत युद्ध का दौर था और रूस (तब का सोवियत संघ) और अमेरिका के बीच जबरदस्त गुप्त संघर्ष चल रहा था।

➤ क्या है इस लीक रिपोर्ट में?

इस एक पन्ने की रिपोर्ट के अनुसार सोवियत संघ की खुफिया एजेंसी KGB के पास 250 पन्नों की एक फाइल थी जिसमें एक बेहद चौंकाने वाली घटना दर्ज थी। बताया गया है कि 23 सोवियत सैनिक एक ट्रेनिंग कैंप में थे जब उन्होंने आकाश में एक अजीबोगरीब उड़न तश्तरी को उड़ते देखा। यह घटना यूक्रेन या साइबेरिया के किसी इलाके में हुई थी।

PunjabKesari

 

डर के बावजूद एक सैनिक ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से उस तश्तरी पर हमला कर दिया। मिसाइल ने उड़न तश्तरी को गिरा दिया लेकिन असली डरावनी कहानी तो इसके बाद शुरू हुई।

➤ एलियन का हमला या बदला?

रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही UFO जमीन पर गिरा उसमें से 5 छोटे कद के अजीब प्राणी बाहर निकले। उनके बड़े सिर और काली आंखें थीं जो किसी भी इंसान से अलग थीं।

इन प्राणियों ने तुरंत ही एक रहस्यमयी शक्ति का इस्तेमाल किया जिससे वहां मौजूद 23 में से अधिकांश सैनिक पत्थर की मूर्तियों में बदल गए। ये दृश्य इतना भयावह था कि जो कुछ सैनिक बचे थे वे सन्न रह गए। यह किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं लग रहा था।

➤ सवाल जो आज भी कायम हैं

- क्या ये वाकई दूसरे ग्रह से आए प्राणी थे?

- या फिर यह सोवियत संघ की कोई गुप्त तकनीक थी जिसे छिपाने के लिए UFO की कहानी बनाई गई?

PunjabKesari

 

- क्या एलियन वाकई इतनी ताकत रखते हैं कि इंसानों को पत्थर बना सकते हैं?

इस रिपोर्ट में इन सवालों का कोई साफ जवाब नहीं है। न ही यह बताया गया है कि वे एलियन कहां गए या उनके यान का क्या हुआ। बचे हुए सैनिकों की गवाही की भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं रिपोर्ट में इस घटना को “बाहरी प्राणियों की बदले की भावना का खौफनाक चित्र” बताया गया है।

 

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेल यात्रियों के लिए Alert, इन तारीखों में ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

 

➤ क्या यह एलियन की मौजूदगी का सबूत है?

इस घटना ने UFO और एलियन पर विश्वास रखने वालों के बीच नई बहस को जन्म दे दिया है। क्या सच में कोई और सभ्यता ब्रह्मांड में मौजूद है? और क्या वे हमारे ग्रह पर नजर रख रहे हैं?

यह घटना भले ही साबित न हो पाई हो लेकिन इसने लोगों के बीच रोमांच, डर और जिज्ञासा जरूर बढ़ा दी है।

PunjabKesari

 

➤ अब भी अनसुलझा है यह रहस्य

CIA की इस लीक रिपोर्ट ने फिर एक बार ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सरकारें हमसे कितना कुछ छिपा सकती हैं। क्या भविष्य में कभी इस रहस्य से पर्दा उठेगा? क्या ये एलियन सच में फिर लौटेंगे?

फिलहाल यह घटना इतिहास के पन्नों में एक रहस्यमयी अध्याय बनकर दर्ज है जिसका जवाब शायद हमें आने वाले वक्त में मिले।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!