Sofia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह – जानिए किसकी सैलरी है ज्यादा

Edited By Updated: 10 May, 2025 04:02 PM

colonel sofia qureshi army wing commander vyomika singh salary

भारतीय सेना में 'कर्नल' एक प्रतिष्ठित रैंक मानी जाती है। यह पद ब्रिगेडियर के ठीक नीचे आता है और मेजर जनरल से तीन स्तर नीचे होता है। सेना में अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार NDA या ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी जैसी परीक्षाओं के ज़रिए भर्ती होते हैं। शुरुआत...

नेशनल डेस्क: देश की सुरक्षा में अब महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर अग्रिम पंक्ति में खड़ी हैं। हाल ही में पाकिस्तान और POK में हुए ऑपरेशन 'सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना और वायुसेना की दो जांबाज़ महिला अफसर- कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह- का नाम पूरे देश में चर्चा में आ गया। दोनों ही अफसरों की बहादुरी और पेशेवर क्षमता ने देशवासियों का दिल जीत लिया है। 

7 मई को एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने एक साथ मीडिया के सामने आकर पाकिस्तान और POK में हुए सफल ऑपरेशन 'सिंदूर' की जानकारी दी। इस मौके पर दो महिलाओं का नेतृत्व करते हुए इस तरह से सामने आना, खुद में इतिहास रचने जैसा था। इसके बाद देशभर में इन दोनों अफसरों को लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ गई कि आखिर दोनों में से किसका सैन्य पद अधिक वरिष्ठ है।

कर्नल सोफिया कुरैशी: सेना की 'शक्तिशाली' शख्सियत
भारतीय सेना में 'कर्नल' एक प्रतिष्ठित रैंक मानी जाती है। यह पद ब्रिगेडियर के ठीक नीचे आता है और मेजर जनरल से तीन स्तर नीचे होता है। सेना में अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार NDA या ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी जैसी परीक्षाओं के ज़रिए भर्ती होते हैं। शुरुआत लेफ्टिनेंट से होती है और फिर क्रमशः कैप्टन, मेजर, लेफ्टिनेंट कर्नल के बाद प्रमोशन पाकर कर्नल बना जाता है। कर्नल को हर महीने ₹1,30,600 से ₹2,15,900 तक का वेतन मिलता है। नेतृत्व कौशल और सामरिक ज्ञान इस पद के लिए बेहद ज़रूरी होते हैं।

व्योमिका सिंह: आसमान की महारथी
भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर का पद स्क्वाड्रन लीडर के बाद आता है और यह एक अनुभवी अफसर की निशानी है। यह पोस्ट NDA, CDS या AFCAT जैसी परीक्षाओं से चयनित होकर कुछ वर्षों की सेवा और ट्रेनिंग के बाद हासिल होती है। वायुसेना में सर्वोच्च रैंक एयर चीफ मार्शल होती है। विंग कमांडर को ₹1,21,200 से ₹2,12,400 तक मासिक वेतन दिया जाता है। यह रैंक भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल के समकक्ष मानी जाती है।

तो कौन है Senior?
अगर दोनों रैंकों की तुलना की जाए तो भारतीय सेना में कर्नल का पद भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन के समकक्ष होता है, जबकि विंग कमांडर की रैंक लेफ्टिनेंट कर्नल के बराबर मानी जाती है। इस लिहाज़ से कर्नल की रैंक विंग कमांडर से एक स्तर ऊपर होती है। लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों ही अफसरों की भूमिका अपने-अपने क्षेत्रों में बेहद महत्वपूर्ण और गौरवशाली है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!