भारत में आया कोविड-19 का नया वेरिएंट: ‘XBB 1.16' के 349 मामले आए सामने

Edited By Anu Malhotra,Updated: 23 Mar, 2023 05:11 PM

corona cases corona new varriant corona virus xbb  indian sars

देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘एक्सबीबी 1.16' के 349 मामले सामने आए। देश में संक्रमण के मामलों में हालिया वृद्धि के लिए कोरोना के इस नये स्वरूप को जिम्मेदार माना जा रहा है। ‘इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम' (इन्साकॉग) के आंकड़ों से यह...

 नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘एक्सबीबी 1.16' के 349 मामले सामने आए। देश में संक्रमण के मामलों में हालिया वृद्धि के लिए कोरोना के इस नये स्वरूप को जिम्मेदार माना जा रहा है। ‘इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम' (इन्साकॉग) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। आंकड़ों के मुताबिक, नये स्वरूप के 349 मामले नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नमूनों की जांच में सामने आए हैं। इस स्वरूप के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 105, तेलंगाना में 93, कर्नाटक में 61 और गुजरात में 54 पाए गए हैं। 

इन्साकॉग के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में दो नमूनों में नये स्वरूप ‘एक्सबीबी 1.16' की पुष्टि हुई थी और फरवरी में इस स्वरूप के 140 मामले सामने आए थे जबकि मार्च में अब तक 207 नमूनों में ‘एक्सबीबी 1.16' की पुष्टि हो चुकी है। हाल में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

 भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,300 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,99,418 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,605 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक दिन में नए मामलों की यह संख्या बीते 140 दिनों में सबसे अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,816 हो गई। 

 

Related Story

Punjab Kesari MP ads
Test Innings
Australia

222/3

India

Australia are 222 for 3

RR 3.64
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!