Covid-19: हर छह से नौ महीने में कोरोना की नई लहर आने की संभावना, जानिए जरूरी सलाह

Edited By Mansa Devi,Updated: 21 Jun, 2025 02:54 PM

covid 19 there is a possibility of a new wave of corona every

हाल ही के दिनों में भारत सहित कई देशों में कोविड-19 के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। भारत में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आई है – 15 जून को जहां करीब 7400 एक्टिव केस थे, वहीं 21 जून को यह घटकर लगभग 5012 रह गए। हालांकि,...

नेशनल डेस्क: हाल ही के दिनों में भारत सहित कई देशों में कोविड-19 के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। भारत में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आई है। 15 जून को जहां करीब 7400 एक्टिव केस थे, वहीं 21 जून को यह घटकर लगभग 5012 रह गए। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि यह राहत अस्थायी हो सकती है।

राजस्थान में एक और मौत, युवा की गई जान
राजस्थान में एक 20 वर्षीय युवक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उसे पहले से फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं और मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर की स्थिति थी। कोविड संक्रमण ने उसकी स्थिति को और बिगाड़ दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

कोरोना के चार वैरिएंट्स भारत में सक्रिय
भारत में वर्तमान में चार कोरोना वेरिएंट्स पाए जा रहे हैं, जिनमें "निंबस" और "स्ट्राटस" प्रमुख हैं। ICMR-एनआईवी पुणे के अनुसार, इन वेरिएंट्स की संक्रामकता तो अधिक है, पर अब तक इनसे गंभीर बीमारी की पुष्टि कम हुई है।

विशेषज्ञों की चेतावनी: कोरोना अब हमारे साथ ही रहेगा
कोविड विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म नहीं होने वाला। जैसे-जैसे लोगों की इम्युनिटी कमजोर होती है या वायरस में नए म्यूटेशन होते हैं, वैसे-वैसे संक्रमण की लहरें लौटती रहेंगी। यह भी कहा जा रहा है कि यह वायरस हर 6 से 9 महीनों में दोबारा प्रकोप ला सकता है।

प्रोफेसर डेविड की सलाह: सावधानी और टीकाकरण है ज़रूरी
हांगकांग के प्रसिद्ध श्वसन रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डेविड हुई के अनुसार, वैश्विक जनसंख्या में एंटीबॉडीज की कमी होने पर संक्रमण फिर से उभरता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान लहर जुलाई-अगस्त तक खत्म हो सकती है, लेकिन अगली लहर संभवतः अगले 6-9 महीनों में वापस आ सकती है।

हाई रिस्क ग्रुप को सालाना टीकाकरण की सलाह
विशेषज्ञों ने खासतौर पर बुजुर्गों, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों और कमजोर इम्युनिटी वाले व्यक्तियों को चेताया है कि वे हर साल कोविड-19 और फ्लू का टीकाकरण जरूर कराएं। इससे गंभीर बीमारी, निमोनिया और मृत्यु जैसे खतरों से बचा जा सकता है।

जरूरी सलाह:
➤ हल्के लक्षणों को न करें नजरअंदाज
➤ मास्क का उपयोग करें भीड़भाड़ में
➤ टीकाकरण समय पर कराएं, विशेषकर बुजुर्ग और बीमार लोग
➤ स्वस्थ जीवनशैली और संतुलित आहार से इम्युनिटी मजबूत रखें

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!