3 करोड़ की बैंक डकैती...., केसर-हल्दी का रहस्य, घटनास्थल देख पुलिस भी रह गई दंग

Edited By Updated: 01 Jul, 2025 12:26 PM

crores stolen from bank locker bank robbery case in karnataka

कर्नाटक के विजयपुरा जिले में देश की सबसे चौंकाने वाली बैंक डकैतियों में से एक ने सबको हैरान कर दिया। मणगुली कस्बे में स्थित केनरा बैंक की एक शाखा के लॉकर से लगभग 53 करोड़ रुपये के सोने के गहने चोरी हो गए। इस मामले ने और भी रहस्य तब जोड़ दिया जब बैंक...

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के विजयपुरा जिले में देश की सबसे चौंकाने वाली बैंक डकैतियों में से एक ने सबको हैरान कर दिया। मणगुली कस्बे में स्थित केनरा बैंक की एक शाखा के लॉकर से लगभग 53 करोड़ रुपये के सोने के गहने चोरी हो गए। इस मामले ने और भी रहस्य तब जोड़ दिया जब बैंक के अंदर केसर, हल्दी और ब्लोटॉर्च जैसी चीजें मिलीं। शुरुआत में लगा कि यह कोई तांत्रिक गतिविधि है, लेकिन जब पुलिस ने परत-दर-परत जांच की तो मामला कुछ और ही निकला। इस हाई-प्रोफाइल केस की जड़ें उसी बैंक के पूर्व ब्रांच मैनेजर विजयकुमार मिरियाला (41 वर्ष) तक जाती हैं। पुलिस की जांच में पता चला कि उसने अपनी पोस्टिंग के दौरान ही इस डकैती की प्लानिंग शुरू कर दी थी। मार्च और अप्रैल में ही वह अपने दो साथियों - चंद्रशेखर नेरेल्ला (38 वर्ष) और सुनील नरसिम्हालु मोका (40 वर्ष) - के साथ योजना बनाने लगा। उसने बैंक की चाबियों की डुप्लिकेट तैयार करवाई और उन्हें अपने साथियों को सौंप दीं। उसकी ट्रांसफर 9 मई को हो गई थी और इसके बाद ही डकैती को अंजाम देने की योजना पर काम शुरू हुआ।

IPL मैच और RCB की हार से टली डकैती

डकैतों ने पहले 23 मई की रात को चोरी की योजना बनाई थी क्योंकि उस दिन IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच था। उन्हें लगा कि जीत की खुशी में लोग सतर्क नहीं होंगे। लेकिन RCB हार गई जिससे माहौल फीका पड़ गया, और अपराधियों ने डकैती की तारीख एक दिन आगे बढ़ा दी।

तांत्रिक दिखावा: केसर, हल्दी और ब्लोटॉर्च का खेल

डकैतों ने बैंक के लॉकर के पास जानबूझकर केसर, हल्दी और ब्लोटॉर्च जैसी चीजें छोड़ीं ताकि मामला किसी तांत्रिक अनुष्ठान की तरफ मोड़ दिया जा सके। यह एक शातिर चाल थी ताकि पुलिस की जांच भटक जाए और शक किसी और दिशा में जाए। डकैतों ने अपने दोपहिया वाहनों को सीधा बैंक तक न ले जाकर एक ट्रक के जरिये पहुंचाया ताकि ट्रैफिक कैमरों या चश्मदीदों को कोई सुराग न मिले। इसके साथ ही उन्होंने बैंक के CCTV कैमरों की दिशा बदल दी, हाई मास्ट लाइट की केबल काट दी और यहां तक कि नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर (NVR) भी साथ ले गए ताकि कोई रिकॉर्ड न बचे। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आठ विशेष टीमों का गठन किया। एक संदिग्ध कार की जांच से बड़ा सुराग मिला, जो विजयकुमार मिरियाला के नाम पर थी। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

बरामदगी और आगे की जांच

अब तक पुलिस ने 10.5 किलो सोने के जेवर और पिघलाकर बनाए गए सोने के बिस्किट बरामद किए हैं। साथ ही दो गाड़ियां भी जब्त की गईं, जिनका इस्तेमाल डकैती में हुआ था। हालांकि, पुलिस को शक है कि इस गैंग में और भी लोग शामिल हो सकते हैं और बाकी सोने की बरामदगी के लिए जांच जारी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!