सिर मुंडवाया, घास खिलाई, नाली का पानी पिलाया: गो-तस्करी के शक में दलितों से दरिंदगी, राहुल गांधी ने बीजेपी को ठहाराया जिम्मेदार

Edited By Updated: 24 Jun, 2025 05:04 PM

dalits were treated brutally on suspicion of cow smuggling

ओडिशा के गंजाम जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। गो-तस्करी के शक में दो दलित युवकों को बर्बरता से प्रताड़ित किया गया. उन्हें न सिर्फ बुरी तरह पीटा गया और उनका आधा सिर मुंडवा दिया गया, बल्कि उन्हें घुटनों के बल रेंगकर घास...

नेशनल डेस्क: ओडिशा के गंजाम जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। गो-तस्करी के शक में दो दलित युवकों को बर्बरता से प्रताड़ित किया गया. उन्हें न सिर्फ बुरी तरह पीटा गया और उनका आधा सिर मुंडवा दिया गया, बल्कि उन्हें घुटनों के बल रेंगकर घास खाने और नाली का पानी पीने पर भी मजबूर किया गया। इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाले खुद को गोरक्षक बताने वाले दरिंदे थे।

घटना और गिरफ्तारी

यह वीभत्स घटना 22 जून को गंजाम के खारिगुमा गांव में हुई, जिसकी जानकारी 23 जून को पुलिस को दी गई। पीड़ितों की पहचान सिंगीपुर गांव के रहने वाले बबुला नायक और बुलु नायक के रूप में हुई है. धारकोट थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने अब तक इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

<

>

पैसे न देने पर की बर्बरता

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक बबुला और बुलु नायक हरिपुर इलाके से दो गाय और एक बछड़ा लेकर अपने गांव जा रहे थे। खारिगुमा गांव में कुछ बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनसे 30 हजार रुपये की मांग करने लगे. जब युवकों ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो बदमाशों ने उन्हें एक सैलून ले जाकर उनका आधा सिर मुंडवा दिया। इसके बाद उनकी हैवानियत यहीं नहीं रुकी। उन्होंने दोनों युवकों को जबरदस्ती लगभग एक किलोमीटर तक घुटनों के बल रेंगने पर मजबूर किया, उन्हें घास खिलाई और फिर नाली का गंदा पानी पीने पर भी मजबूर किया।

ये भी पढें-https://www.punjabkesari.in/national/news/turmeric-water-trend-astrologer-claims-it-invites-ghosts-2171062

https://www.punjabkesari.in/national/news/touch-me-find-35-pieces-bride-threatens-husband-elopes-with-boyfriend-2171223

राहुल गांधी ने भाजपा को ठहराया जिम्मेदार

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद देशभर में इसकी कड़ी निंदा की जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा कर इस कृत्य की कड़ी आलोचना की. राहुल गांधी ने लिखा, "ओडिशा में दो दलित युवकों को घुटनों पर चलने, घास खाने और गंदा पानी पीने पर मजबूर करना सिर्फ़ अमानवीय नहीं, बल्कि मनुवादी सोच की बर्बरता है। ये घटना उन लोगों के लिए आईना है जो कहते हैं कि जाति अब मुद्दा नहीं रही।"

उन्होंने आगे कहा, "दलितों की गरिमा को रौंदने वाली हर घटना, बाबा साहेब के संविधान पर हमला है – बराबरी, न्याय और मानवता के ख़िलाफ़ साज़िश है।" राहुल गांधी ने इस घटना के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा, "भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाएं आम होती जा रही हैं क्योंकि उनकी राजनीति ही नफ़रत और ऊंच-नीच पर टिकी है. विशेषकर ओडिशा में एससी, एसटी और महिलाओं के ख़िलाफ़ अत्याचार चिंताजनक रूप से बढ़े हैं।" उन्होंने दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की और कहा, "देश संविधान से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं।"

ओडिशा के गंजाम में गो-तस्करी के शक में दो दलित युवकों बबुला और बुलु नायक को अमानवीय यातना दी गई. उन्हें पीटा गया, आधा सिर मुंडवा दिया गया, घुटनों पर रेंगकर घास खाने और नाली का पानी पीने पर मजबूर किया गया। पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राहुल गांधी ने इसे 'मनुवादी सोच की बर्बरता' बताते हुए भाजपा पर निशाना साधा और संविधान पर हमला बताया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!