Edited By Shubham Anand,Updated: 13 Nov, 2025 07:09 PM

दिल्ली में हाल ही में हुए बम धमाके के बाद सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को ट्रेन, मेट्रो और हवाई यात्रा से पहले समय से पहुंचने की सलाह दी है। इस बीच हमले का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें मुख्य संदिग्ध उमर नबी...
नेशनल डेस्क : राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही में हुए बम धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और हवाई अड्डे पर निर्धारित समय से पहले पहुंचें, ताकि सख्त सुरक्षा जांच के बीच किसी भी असुविधा से बचा जा सके। दिल्ली पुलिस के अनुसार, यात्रियों को ट्रेन के प्रस्थान से कम से कम एक घंटा पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचना चाहिए। वहीं, मेट्रो यात्रियों को 20 मिनट पहले और एयरपोर्ट यात्रियों को अपनी उड़ान के निर्धारित समय से कम से कम तीन घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह सलाह राजधानी के प्रमुख परिवहन केंद्रों पर सुचारू सुरक्षा जांच और भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए दी गई है, ताकि यात्रियों को समय पर यात्रा करने में कोई परेशानी न हो।
आतंकी हमले का नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने
लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए भीषण धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 27 लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इस हमले के बाद जांच एजेंसियों को एक नया सीसीटीवी फुटेज मिला है। फुटेज में मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर नबी को बदरपुर बॉर्डर टोल प्लाजा से दिल्ली में प्रवेश करते और बाद में रामलीला मैदान के पास एक मस्जिद के नजदीक टहलते हुए देखा गया है।
जांचकर्ताओं के अनुसार, उमर एक सफेद हुंदै आई20 कार में दिल्ली में दाखिल हुआ था। टोल प्लाजा फुटेज में वह सुबह 8:02 बजे गाड़ी रोकते और नकद भुगतान करते हुए नजर आता है। सीसीटीवी में कार की पिछली सीट पर एक बड़ा बैग भी देखा गया है, जिसमें विस्फोटक सामग्री होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उमर मास्क पहने हुए कैमरे की दिशा में बार-बार देख रहा था संभवतः उसे अंदाजा था कि एजेंसियां उसकी तलाश में हैं। फिलहाल, पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। राजधानी के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।