किसानों को मुआवजा नहीं मिलने पर दिल्ली कांग्रेस करेगी केजरीवाल का घेराव

Edited By Updated: 31 Mar, 2023 11:02 PM

delhi congress will gherao kejriwal if farmers do not get compensation

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रुक रुक कर हो रही बेमौशमी बारिश और ओलावृष्टि में फसलों को भारी नुकसान हुआ है

नई दिल्लीः दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रुक रुक कर हो रही बेमौशमी बारिश और ओलावृष्टि में फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिसके कारण किसानों की चने, गेंहू, सरसों की फसलों के साथ ही सब्जियों का भारी नुकसान हुआ है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेश कुमार ने शुक्रवार को यहां कहा कि पार्टी ने बेमौसमी और रुक रुक कर हो रही बारिश तथा ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए दिल्ली सरकार से मुआवजा देने की मांग की है लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।

कुमार ने कहा कि यह किसानों का मामला है और किसानों को हर हाल में उन्हें हुए नुकसान के बदले मुआवजा देना पड़ेगा इसलिए दिल्ली सरकार को इस बारे में जल्द फैसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया तो किसान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार की अगुवाई में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का घेराव करेंगे।

डॉ कुमार ने कहा कि इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस ने शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ज्ञापन दिया है जिसमें उन्हें किसानों की समस्या से अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस बेमौसम बारिश से किसानों की हालत बहुत दयनीय हो गई है और मजबूरी में किसान आत्महत्या जैसे कदम भी उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली देहात के कई गांवों में किसानों की लहलहाती फसलें बर्बाद हो गई है और खेतों में बर्बादी का मंजर चारों तरफ देखने को मिल रहा है। ऊपर से केजरीवाल सरकार ने इस बार के दिल्ली के बजट में कृषि के मद में कटौती कर दी है जो अत्यंत असंवेदनशील कदम है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!