दिल्ली में स्कूटी टच करने पर बवाल, 19 साल के यश की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार

Edited By Updated: 28 Jun, 2025 10:53 AM

delhi murd er on scooty touch shahdara m urder by stabbi ng

राजधानी दिल्ली एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना का गवाह बनी है। शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र के रानी गार्डन इलाके में शुक्रवार सुबह एक 19 वर्षीय युवक यश की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात इतनी तेजी और बेरहमी से हुई कि इलाके में...

नेशलन डेस्क: राजधानी दिल्ली एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना का गवाह बनी है। शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र के रानी गार्डन इलाके में शुक्रवार सुबह एक 19 वर्षीय युवक यश की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात इतनी तेजी और बेरहमी से हुई कि इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना सुबह लगभग 8 बजे की है। बताया जा रहा है कि यश स्कूटी से कहीं जा रहा था और इसी दौरान स्कूटी के छू जाने की मामूली बात पर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दो युवकों ने यश को घेर लिया और उसकी पीठ के निचले हिस्से में चाकू से वार कर दिया। घायल यश की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपियों की पहचान, अभी तक गिरफ्तारी नहीं

शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम के अनुसार, हमलावरों की पहचान अमान और एक नाबालिग के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों ने मिलकर यश पर हमला किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है लेकिन पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश तेज़ी से जारी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली जा रही है ताकि वारदात के वक्त की गतिविधियों को ट्रैक किया जा सके।

यश की मां ने जताई साजिश की आशंका

मृतक की मां का कहना है कि यश को किसी साजिश के तहत मारा गया है। उन्होंने इसे सामान्य रोडरेज की घटना नहीं माना और पुलिस से गहराई से जांच की मांग की है। यश की मौत से परिवार सदमे में है और पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।

इलाके में डर का माहौल

घटना के बाद रानी गार्डन और आसपास के इलाकों में डर और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सार्वजनिक सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती हैं। लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने जताया भरोसा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे मामले को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही यह भी कहा गया कि हत्या के पीछे रोडरेज से अलग कोई और वजह है या नहीं, इस एंगल से भी जांच की जा रही है।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!