Delhi Rain Alert: दिल्ली-NCR में भीषण बारिश के साथ चली तूफानी हवाएं, एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

Edited By Parveen Kumar,Updated: 16 May, 2025 05:59 PM

delhi rain alert stormy winds with heavy rain in delhi ncr

दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने अचानक रुख बदल लिया है। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज बारिश और करीब 50 किमी प्रति घंटे...

नेशनल डेस्क: दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने अचानक रुख बदल लिया है। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज बारिश और करीब 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

इस बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) की तरफ से एक जरूरी जानकारी दी गई है। एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है या उनका समय बदला जा सकता है।

— ANI (@ANI) May 16, 2025

यात्रियों की मदद के लिए एयरपोर्ट की ग्राउंड टीम लगातार काम कर रही है ताकि सभी को सुरक्षित और अच्छा अनुभव मिल सके। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे ट्रैफिक और देरी से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो जैसे दूसरे साधनों का इस्तेमाल करें। साथ ही, अपनी फ्लाइट की सही जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करते रहें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!