हवाईअड्डे पर सामान्य संचालन के बाद DIAL की यात्रियों को सलाह – समय से पहुंचे एयरपोर्ट

Edited By Updated: 10 May, 2025 12:08 PM

dial s advice to passengers after normal operations resume at airport

दिल्ली के IGIA पर वर्तमान में सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए एयरस्पेस की स्थिति में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिससे की आने वाले समय में फलाइट्स पर काफी असर पड़ सकता है।

नेशनल डेस्क: दिल्ली के IGIA पर वर्तमान में सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए एयरस्पेस की स्थिति में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिससे की आने वाले समय में फलाइट्स पर काफी असर पड़ सकता है।  

सुरक्षा जांच में लग सकता है ज्यादा समय-

DIAL यानि की Delhi International Airport Limited ने बताया कि सुरक्षा उपायों को और सख्त किया गया है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के निर्देश के अनुसार सुरक्षा जांच में ज्यादा समय लग सकता है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी उड़ान से पहले पर्याप्त समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचें। इसी के साथ उन्होंने धैर्य बनाए रखने और सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग की बात कही है। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर समय-समय पर अपडेट जारी किए जाएंगे।

सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला-

शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट से 138 उड़ानों को रद्द कर दिया गया था। यह निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया। एयरस्पेस में बदलाव और भारत-पाक तनाव के चलते स्थिति अस्थिर बनी हुई थी। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा पहले है, इसलिए कोई भी निर्णय पूरी सावधानी से लिया जा रहा है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!