Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 22 Jun, 2025 12:31 PM

दिल्ली-एनसीआर और खासकर गाजियाबाद में रहने वालों के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने एक बड़ी और राहत भरी घोषणा की है। अब यात्रियों को IGI एयरपोर्ट तक जाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि हिंडन एयरपोर्ट से 20 जुलाई से 8 प्रमुख भारतीय शहरों के लिए सीधी फ्लाइट सेवा...
नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर और खासकर गाजियाबाद में रहने वालों के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने एक बड़ी और राहत भरी घोषणा की है। अब यात्रियों को IGI एयरपोर्ट तक जाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि हिंडन एयरपोर्ट से 20 जुलाई से 8 प्रमुख भारतीय शहरों के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है।
किन शहरों के लिए मिलेंगी डायरेक्ट फ्लाइट्स?
इंडिगो की नई फ्लाइट सेवा के तहत हिंडन से डायरेक्ट फ्लाइट्स इन शहरों के लिए उपलब्ध होंगी:
-
अहमदाबाद
-
बेंगलुरु
-
चेन्नई
-
इंदौर
-
कोलकाता
-
मुंबई
-
पटना
-
वाराणसी
इन सेवाओं के शुरू होने से गाजियाबाद, नोएडा, पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों को यात्रा में कम समय, कम ट्रैफिक और तेज़ कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।
इंडिगो का रणनीतिक फैसला
इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा के अनुसार, हिंडन से उड़ानों की शुरुआत एक रणनीतिक विस्तार है। उन्होंने कहा कि "देश के आठ बड़े शहरों के लिए हिंडन से हर हफ्ते 70 से अधिक उड़ानें चलाई जाएंगी जिससे व्यापार, रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।" उन्होंने आगे बताया कि भारत का विकसित होता एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिगो को नई उड़ानों की सुविधा देने में सक्षम बना रहा है।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इंडिगो ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करके कहा, “हमें उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरपोर्ट से डायरेक्ट फ्लाइट्स लॉन्च करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो हमारी हवाई यात्रा को और सुलभ बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।” एयरलाइन ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु को समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद भी दिया।
हिंडन बना इंडिगो का 93वां घरेलू डेस्टिनेशन
इस लॉन्च के साथ ही हिंडन एयरपोर्ट इंडिगो का 93वां घरेलू और 136वां ओवरऑल डेस्टिनेशन बन गया है। यह फैसला खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो पूर्वी दिल्ली, गाजियाबाद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहते हैं और अब उन्हें एयरपोर्ट तक लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा।
यात्रियों को मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं