जबरन शारीरिक संबंध... प्राइवेट वीडियो की जिद, नई दुल्हन ने मना किया फिर जो हुआ, सब हो गए हैरान

Edited By Updated: 28 Jun, 2025 04:06 PM

drunk husband k ills wife murder on p rivate video

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के पुलेह गांव में एक हृदय विदारक घटना ने पूरे गांव को सन्न कर दिया है। चार महीने पहले जिस घर में शादी की खुशियां मनाई गई थीं, वहीं अब मातम पसरा है। एक नई दुल्हन की हत्या उसी के पति ने कर दी। वजह इतनी...

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के पुलेह गांव में एक हृदय विदारक घटना ने पूरे गांव को सन्न कर दिया है। चार महीने पहले जिस घर में शादी की खुशियां मनाई गई थीं, वहीं अब मातम पसरा है। एक नई दुल्हन की हत्या उसी के पति ने कर दी। वजह इतनी डरावनी है कि सुनने वाले भी सहम जाएं। आरोपी पति जबरसिंह दोहरे शराब के नशे में धुत होकर घर आया। उसने अपनी पत्नी गोल्डी से जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। यही नहीं उसने प्राइवेट वीडियो का वीडियो बनाने की जिद भी की। जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो वह हिंसक हो उठा। गुस्से में पहले मारपीट की और फिर अपनी पत्नी की गर्दन पर पैर रखकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद जबरसिंह अपने ही घर में सो गया, मानो कुछ हुआ ही न हो। सुबह उठकर उसने अपने पिता भारत सिंह दोहरे को हत्या की जानकारी दी। इसके बाद वह खुद थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। जब सुबह घर के अन्य सदस्य कमरे में पहुंचे तो नज़ारा देख कर कांप उठे। गोल्डी का शव बिस्तर पर पड़ा था, चेहरा खून से सना हुआ और बिस्तर खून में लथपथ था। दीवारों पर भी खून के छींटे साफ दिखाई दे रहे थे। कमरे की हालत देखकर साफ था कि रात को कुछ बहुत भयानक हुआ था। मृतका के पिता बीरबल जाटव और भाई जितेंद्र जाटव ने पति के साथ-साथ ससुर पर भी आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि गोल्डी की एक उंगली कटी हुई थी और उसके चेहरे पर गहरे चोट के निशान थे। परिजनों का मानना है कि यह हत्या केवल पति ने नहीं की बल्कि इसमें परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हो सकते हैं।

पुलिस कर रही है गहन जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी दीपक तोमर ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और यदि परिजनों के आरोप सही पाए गए तो अन्य आरोपियों को भी मामले में शामिल किया जाएगा।
पूरे पुलेह गांव में इस दिल दहला देने वाली वारदात को लेकर गम और गुस्से का माहौल है। गांववाले स्तब्ध हैं कि एक पति, जो कुछ महीने पहले शादी के मौके पर खुश नजर आ रहा था, वह इतनी दरिंदगी पर उतर आएगा।

न्यायिक जांच की मांग

मृतका के परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच और सभी दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है। उन्होंने न्यायिक जांच की भी अपील की है ताकि किसी तरह की लीपापोती न हो। फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिससे यह साफ हो सके कि मौत किन हालात में हुई और महिला के शरीर पर कितनी और कैसी चोटें थीं।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!