बुजुर्ग दंपत्ति को कार ने मारी टक्कर: महिला की मौत, पति को 20 किलोमीटर तक घसीटा
Edited By Pardeep,Updated: 06 Jun, 2025 02:29 AM

बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के हनुमाननगर चकला गांव के पास मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग दंपत्ति को टक्कर मार दी।
नेशनल डेस्कः बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के हनुमाननगर चकला गांव के पास मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग दंपत्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति को कार चालक ने करीब 20 किलोमीटर तक घसीटा।
घटना का विवरण
-
दंपत्ति सड़क किनारे खड़े थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मारी।
-
महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति का शव कार के इंजन और चक्के के बीच फंस गया।
-
चालक ने शव को 20 किलोमीटर तक घसीटा और फिर उसे बोरे में बंद कर शिवपुरी में अपने मित्र के घर रखा।
-
इसके बाद, शव को कनरिया थाना क्षेत्र के मटखोड़ा गांव के पास एक बहियार में छोड़ दिया और फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
-
पुलिस ने 12 घंटे के भीतर शव को बरामद कर लिया।
-
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से गाड़ी की पहचान की और उसे बरामद किया।
-
मृतक का शव कनरिया थाना क्षेत्र के बहियार से बरामद किया गया।
-
चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
-
शव को छुपाने में सहयोग करने वाले सुनील कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।