नए साल से पहले झटका! Electric Scooter खरीदना होगा महंगा, जानें कितने बढ़ेंगे दाम, इस कंपनी ने की घोषणा

Edited By Updated: 23 Dec, 2025 09:11 AM

electric scooter price ather energy electric two wheeler

1 जनवरी 2026 से इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें बढ़ जाएंगी। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि नए साल से सभी मॉडल्स के दाम 3,000 रुपये तक बढ़ेंगे, जिससे खरीदारों को ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।

नेशनल डेस्क: 1 जनवरी 2026 से इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें बढ़ जाएंगी। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि नए साल से सभी मॉडल्स के दाम 3,000 रुपये तक बढ़ेंगे, जिससे खरीदारों को ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।

3,000 रुपये तक बढ़ेंगी कीमतें
एथर एनर्जी कंपनी के अनुसार, 1 जनवरी से एथर के हर सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर 3,000 रुपये तक महंगे हो जाएंगे। यह बढ़ोतरी कंपनी के पूरे पोर्टफोलियो पर लागू होगी, जिसमें उसके सभी मौजूदा मॉडल शामिल हैं।

क्यों बढ़ रही हैं स्कूटरों की कीमतें?
एथर एनर्जी ने कीमतें बढ़ाने के पीछे की वजह भी साफ की है। कंपनी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे माल की लागत, विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव और महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की बढ़ती कीमतों ने उत्पादन लागत बढ़ा दी है, जिसके चलते यह फैसला लेना पड़ा।

एथर के स्कूटर कितने में मिलते हैं?
फिलहाल एथर एनर्जी के प्रोडक्ट लाइनअप में 450 सीरीज़ के इलेक्ट्रिक स्कूटर और रित्जा मॉडल शामिल हैं। इनकी मौजूदा एक्स-शोरूम कीमतें लगभग 1,14,546 रुपये से लेकर 1,82,946 रुपये के बीच हैं।

दिसंबर में मिल रहा है खरीदने का मौका
कीमत बढ़ने से पहले कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए खास ऑफर भी दे रही है। एथर एनर्जी इस समय अपने ‘इलेक्ट्रिक दिसंबर’ अभियान के तहत देश के कुछ चुनिंदा शहरों में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर 20,000 रुपये तक के फायदे दे रही है।

दिल्ली में ईवी खरीदने वालों को मिल सकती है बड़ी राहत
इधर, इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए एक और बड़ी खबर दिल्ली से सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार जनवरी के पहले हफ्ते तक नई ईवी पॉलिसी का ड्राफ्ट पेश कर सकती है। इस नीति में मिडिल क्लास को राहत देने पर खास फोकस किया गया है।

पेट्रोल से इलेक्ट्रिक पर शिफ्ट करने पर भारी सब्सिडी की तैयारी
सूत्रों का कहना है कि दिल्ली की नई ईवी नीति के तहत पेट्रोल टू-व्हीलर छोड़कर इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक अपनाने वालों को 35,000 से 40,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जा सकती है। इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की ओर प्रेरित करना है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!