Edited By Pardeep,Updated: 23 Aug, 2022 07:19 AM

दिल्ली की नई आबकारी नीति पर गृह मंत्रालय ने बड़ा ऐक्शन लिया है। दिल्ली की नई आबकारी नीति बनाने में शामिल रहे तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर आरव गोपी कृष्णा और डिप्टी कमिश्नर आनंद तिवारी को गृह मंत्रालय ने सस्पेंड कर दिया
नई दिल्लीः दिल्ली की नई आबकारी नीति पर गृह मंत्रालय ने बड़ा ऐक्शन लिया है। दिल्ली की नई आबकारी नीति बनाने में शामिल रहे तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर आरव गोपी कृष्णा और डिप्टी कमिश्नर आनंद तिवारी को गृह मंत्रालय ने सस्पेंड कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय की तरफ से यह कार्रवाई लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना द्वारा दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के संबंध में आबकारी विभाग के 11 अधिकारियों के खिलाफ ‘गंभीर चूक’ के लिए निलंबन और अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने के बाद की गई है।

दिल्ली आबकारी नीति को लेकर राज निवास और दिल्ली सरकार के बीच तनातनी के बीच वीके सक्सेना ने 6 अगस्त को आरव गोपी कृष्णा और आनंद तिवारी समेत आबकारी विभाग के 11 अधिकारियों के निलंबन को मंजूरी दी थी।आईएएस अधिकारी आरव गोपी कृष्णा बीते साल नीति तैयार और लागू होने के दौरान आबकारी आयुक्त थे। वहीं, आनंद तिवारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अधीन उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे।