Edited By Mehak,Updated: 08 Nov, 2025 12:55 PM

कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ’ फेम एक्टर हरीश राय का 6 नवंबर को 55 वर्ष की उम्र में थायरॉइड कैंसर से निधन हो गया। वे लंबे समय से इस बीमारी से जूझ रहे थे। उनके जाने से फिल्म जगत में शोक की लहर है। थायरॉइड कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिसके शुरुआती लक्षणों में...
नेशनल डेस्क : कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता हरीश राय, जिन्होंने सुपरहिट फिल्म KGF में 'किलर' का दमदार किरदार निभाया था, अब हमारे बीच नहीं रहे। 6 नवंबर को 55 वर्ष की आयु में बेंगलुरु में उनका निधन हो गया। वह लंबे समय से थायरॉइड कैंसर से जूझ रहे थे और लगातार इलाज चल रहा था।
हरीश राय के निधन से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर है। केजीएफ में उनके चेहरे के एक्सप्रेशन, डायलॉग डिलीवरी और अभिनय ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स में काम किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, लेकिन बीमारी से वह जंग हार गए। उनके जाने से न सिर्फ उनके फैंस बल्कि पूरी साउथ इंडस्ट्री गमगीन है। इस घटना ने एक बार फिर थायरॉइड कैंसर के बढ़ते मामलों पर चिंता बढ़ा दी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हाल के वर्षों में पुरुषों में इस बीमारी के केस तेजी से बढ़े हैं।
क्या है थायरॉइड कैंसर?
यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें गले के सामने मौजूद तितली-आकार की थायरॉइड ग्रंथि की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं और कैंसर का रूप ले लेती हैं। यह ग्रंथि शरीर के मेटाबॉलिज्म, हार्मोन और एनर्जी लेवल को नियंत्रित करती है, इसलिए इसका प्रभावित होना शरीर के कई कार्यों को बिगाड़ देता है।
थायरॉइड कैंसर के शुरुआती लक्षण
- गले या गर्दन में असामान्य गांठ या सूजन
- आवाज भारी या बैठ जाना
- निगलने में कठिनाई या दर्द
- बिना संक्रमण के लगातार खांसी रहना
यदि ये लक्षण लंबे समय तक बने रहें, तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराना जरूरी है। शुरुआती स्टेज में थायरॉइड कैंसर का इलाज संभव और प्रभावी होता है।
थायरॉइड कैंसर के प्रमुख कारण
- परिवार में कैंसर का इतिहास या आनुवांशिक कारण
- सिर या गर्दन पर रेडिएशन एक्सपोजर
- आयोडीन की कमी या अधिकता
- हार्मोनल असंतुलन
- लंबे समय से चली आ रही थायरॉइड संबंधी समस्याएं
बचाव के उपाय
- नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं
- गले की किसी भी गांठ या सूजन को नजरअंदाज न करें
- आयोडीन युक्त नमक का सेवन करें
- तनाव कम रखें और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं
- अनावश्यक रेडिएशन से बचें
- परिवार में इतिहास हो तो समय-समय पर मेडिकल जांच कराएं
हरीश राय का निधन एक बड़ी क्षति है, लेकिन उनकी कहानी हमें यह याद दिलाती है कि बीमारियों के शुरुआती संकेतों को अनदेखा नहीं करना चाहिए। समय पर जांच और जागरूकता ही ऐसी गंभीर बीमारियों से बचाव का सबसे बेहतर तरीका है।