Edited By Seema Sharma,Updated: 25 Sep, 2023 12:32 PM

पहले C-295 मध्यम सामरिक परिवहन विमान को सोमवार को भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया, जिससे सेना की रसद तथा अन्य क्षमताओं में बढ़ावा होगा।
नेशनल डेस्क: पहले C-295 मध्यम सामरिक परिवहन विमान को सोमवार को भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया, जिससे सेना की रसद तथा अन्य क्षमताओं में बढ़ावा होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में यहां हिंडन वायु सेना स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में C-295 को वायु सेना में शामिल किया गया। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी वायुसेना और एयरबस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
इसके बाद रक्षा मंत्री सिंह ‘सर्व धर्म पूजा' में शामिल हुए, जो C-295 को वायुसेना में शामिल किए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने हिंडन एयरबेस पर आयोजित एक ड्रोन प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन किया। ‘भारत ड्रोन शक्ति 2023' प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन भारतीय वायु सेना और ‘ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया' (DFI) संयुक्त रूप से कर रहे हैं।
राजनाथ ने ड्रोन प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन किया और ड्रोन के कुछ हवाई प्रदर्शन भी देखे। बाद में, उन्होंने प्रदर्शनी क्षेत्र और कुछ स्टॉल का भी दौरा किया। डीएफआई के एक अधिकारी ने बताया कि 75 ड्रोन का स्थैतिक प्रदर्शन किया जा रहा है और 50 से अधिक ड्रोन का हवाई प्रदर्शन किया जाएगा।