एक सप्ताह में FPI ने भारत में 13,107 करोड़ रुपये निवेश किए, RBI कटौती से बढ़ा भरोसा

Edited By Updated: 29 Jun, 2025 03:27 PM

fpis invested rs 13 107 crore in india in a week

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 23 जून से 27 जून के सप्ताह में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय शेयर बाजारों में कुल 13,107.54 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। इस दौरान खासकर सप्ताह की...

नेशनल डेस्क: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 23 जून से 27 जून के सप्ताह में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय शेयर बाजारों में कुल 13,107.54 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। इस दौरान खासकर सप्ताह की शुरुआत और अंत में भारी खरीदारी देखने को मिली, जो निवेशकों के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है। इस महीने यानी जून में विदेशी निवेशकों का कुल शुद्ध निवेश अब तक 8,915 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो बाजार में सकारात्मक निवेश भावना को दिखाता है।

निवेश में तेजी के कारण
वैश्विक स्तर पर अमेरिका, ईरान और इजरायल के बीच चल रहे भू-राजनीतिक तनाव में कमी आने से विदेशी निवेशकों का रुख भारत जैसे उभरते बाजारों की ओर अधिक अनुकूल हुआ है। इसके साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हाल ही में ब्याज दरों में 50 आधार अंक की कटौती ने घरेलू आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की उम्मीद जगाई है। रिजर्व बैंक की इस नीति के साथ मुद्रास्फीति पर नियंत्रण भी बना हुआ है, जिससे निवेशकों के बीच विश्वास बढ़ा है।

भारत विदेशी निवेश के लिए आकर्षक
वैश्विक स्थिरता, सरकारी नीतियों का समर्थन और मजबूत आर्थिक संकेतकों के कारण भारत को विदेशी निवेश के लिए एक पसंदीदा स्थान माना जा रहा है। मानसून की स्थिति, उपभोक्ता खर्च में वृद्धि, और बुनियादी ढांचे के विकास जैसे घरेलू कारण भी एफपीआई निवेश को प्रभावित कर रहे हैं।

तुलना और पिछला रुझान
मई माह में विदेशी निवेशकों ने 19,860 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था, जो इस साल अब तक का सबसे अधिक था। वहीं, मार्च में एफपीआई ने 3,973 करोड़ रुपये और जनवरी-फरवरी में क्रमशः 78,027 करोड़ और 34,574 करोड़ रुपये निकाले थे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!