कॉमेडी की दुनिया को बड़ा झटका: मशहूर कॉमेडी एक्टर का निधन

Edited By Updated: 21 May, 2025 09:47 AM

george wendt playing norm on cheers dies aged 76

हास्य की दुनिया से एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है जिसने उनके फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है। ‘Cheers’ जैसे आइकॉनिक शो में अपनी बेमिसाल कॉमिक टाइमिंग और दिल जीत लेने वाली मुस्कान से लोगों को गुदगुदाने वाले अभिनेता जॉर्ज वेंडट का निधन हो गया...

नेशनल डेस्क:  हास्य की दुनिया से एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है जिसने उनके फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है। ‘Cheers’ जैसे आइकॉनिक शो में अपनी बेमिसाल कॉमिक टाइमिंग और दिल जीत लेने वाली मुस्कान से लोगों को गुदगुदाने वाले अभिनेता जॉर्ज वेंडट का निधन हो गया है। उन्होंने अपने करियर में लाखों दिलों को जीता, लेकिन अब वो इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके हैं।

 नींद में शांतिपूर्वक दुनिया को कहा अलविदा
वेंडट के निधन की जानकारी उनकी पब्लिसिस्ट मेलिसा नाथन ने साझा की। उन्होंने बताया कि 76 वर्षीय अभिनेता ने लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में मंगलवार सुबह नींद में ही अंतिम सांस ली। उनके परिवार ने भी इस खबर की पुष्टि की है। अभिनेता का जाना केवल हॉलीवुड ही नहीं, बल्कि हर उस इंसान के लिए बड़ा नुकसान है जो उनकी कॉमेडी का दीवाना था।

  एक कलाकार जो हर दिल में बसता था
मेलिसा नाथन ने अपने बयान में कहा,  जॉर्ज न केवल एक बेहतरीन अभिनेता थे, बल्कि एक गहरे भावुक और पारिवारिक इंसान भी थे। जो कोई भी उन्हें जानता था, वो उनके जज़्बे और गर्मजोशी से परिचित था। उनकी जगह कभी नहीं भर पाएगी। 

  ‘Cheers’ में नॉर्म बनकर छा गए थे
जॉर्ज वेंडट का सबसे यादगार किरदार रहा NBC के मशहूर सिटकॉम ‘Cheers’ में नॉर्म पीटरसन का, जो बीयर के शौकीन एक प्यारे से अकाउंटेंट की भूमिका थी। इस किरदार ने उन्हें लगातार छह बार एमी अवॉर्ड नॉमिनेशन दिलाया और उन्होंने टीवी इतिहास में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी। दर्शकों के दिलों में नॉर्म के रूप में उनकी छवि आज भी ताज़ा है।

 थिएटर से लेकर टीवी तक का सफर
शिकागो के Second City Improv Comedy Troupe से अपना करियर शुरू करने वाले जॉर्ज ने 1970 के दशक में मंच और टेलीविज़न पर कई यादगार भूमिकाएं निभाईं। 1982 में CBS शो ‘Making the Grade’ से उन्हें स्क्रीन पर पहली बड़ी पहचान मिली, हालांकि शो सिर्फ छह एपिसोड चला। बाद में वो ‘Saturday Night Live’, ‘The Simpsons’, ‘Fletch’, और ‘Forever Young’ जैसी फिल्मों और शोज़ में नज़र आए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!