Edited By Mansa Devi,Updated: 27 Dec, 2025 01:44 PM

ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच शुक्रवार को सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया। MCX पर 24 कैरट सोने का भाव 10 ग्राम के लिए 1,40,465 रुपये तक पहुंचा। हालांकि, सेशन खत्म होने से पहले यह 1,39,940 रुपये पर स्थिर हुआ।
नेशनल डेस्क: ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच शुक्रवार को सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया। MCX पर 24 कैरट सोने का भाव 10 ग्राम के लिए 1,40,465 रुपये तक पहुंचा। हालांकि, सेशन खत्म होने से पहले यह 1,39,940 रुपये पर स्थिर हुआ। निवेशकों और एक्सपर्ट्स की नजर अब यह जानने पर है कि क्या साल खत्म होने से पहले सोने की कीमत 1.50 लाख रुपये तक पहुंच सकती है।
MCX पर फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले 24 कैरट सोने का भाव आज 1,39,940 रुपये पर रहा, जबकि 22 कैरट सोना दिल्ली में 1,28,141 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में COMEX पर सोने की कीमत $4,584 की नई ऊंचाई तक पहुंच गई है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर मौजूदा ट्रेंड जारी रहा, तो सोने की कीमत जल्द ही 1,45,000 रुपये तक पहुंच सकती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, 1,45,000 रुपये के लेवल पर कुछ प्रॉफिट-बुकिंग की संभावना बनी रहेगी, लेकिन इसके बाद MCX सोने का रेट 1,50,000 रुपये तक जल्दी ही पहुंच सकता है। निवेशकों के लिए यह समय सावधानी और अवसर दोनों लेकर आ रहा है।