'मैंने मार डाला, लाश घर पर पड़ी है जाकर उठा लो... लव मैरिज के बाद गैर मर्द से चलाया था चक्कर

Edited By Updated: 04 Jun, 2025 12:54 PM

gorakhpur a husband slits his wife s throat on suspicion of an affair

गोरखपुर जिले के सहजनवा के बाहिलपार गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक पति ने अफेयर के शक में अपनी पत्नी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह लगभग एक घंटे तक अपनी तड़पती पत्नी के पास बैठा रहा और जब उसे पत्नी के...

नेशनल डेस्क। गोरखपुर जिले के सहजनवा के बाहिलपार गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक पति ने अफेयर के शक में अपनी पत्नी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह लगभग एक घंटे तक अपनी तड़पती पत्नी के पास बैठा रहा और जब उसे पत्नी के मरने का यकीन हो गया तब वह खुद ही थाने में सरेंडर करने पहुँच गया। थानेदार से उसने बोला, मैंने अपनी पत्नी को मार डाला, लाश घर पर पड़ी है। जाकर उठा लो। यह सुनते ही पुलिसकर्मी हैरान रह गए।

दो साल पहले की थी लव मैरिज

पुलिस आनन-फानन में आरोपी को लेकर घर पहुँची। वहाँ देखा तो महिला की लाश बेड पर खून से लथपथ पड़ी मिली। जाँच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। बेटी की मौत की खबर सुनकर उसकी माँ घर पहुँचीं और लाश देखकर बदहवास हो गईं।

पुलिस की शुरुआती जाँच में पता चला है कि आरोपी अंगद शर्मा ने दो साल पहले नेहा से लव-मैरिज की थी। नेहा का घर अंगद के घर के सामने था। दोनों की जाति अलग-अलग होने के कारण परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे इसलिए दोनों ने मंदिर में जाकर शादी की थी।

 

यह भी पढ़ें: आंगनवाड़ी के छोटे बच्चे का Video वायरल, खाने को लेकर रखी बड़ी मांग, कहा- नहीं चाहिए उपमा...

 

पति के बाहर रहने पर पत्नी की 'नई लव स्टोरी' का शक

शादी के बाद अंगद पत्नी नेहा को लेकर बंगलौर चला गया था जहाँ वह कर्नाटक में ठेके पर काम करता था। कुछ समय बाद वह नेहा को वापस गाँव ले आया। नेहा को सहजनवा में किराए पर कमरा दिलवाया गया लेकिन बाद में वह गीडा थाना क्षेत्र में रहने वाली अपनी बड़ी बहन के घर चली गई। वहाँ वह एक वाहन एजेंसी में काम करने लगी। पति के बाहर रहने के दौरान ही परिवार में नई कहानी शुरू हो गई जिससे अंगद को शक हुआ।

 

यह भी पढ़ें: हैवान पति का घिनौना चेहरा: नशीली दवा खिलाकर पहले पीटा फिर बनाए जबरन शारीरिक संबंध, कहा- गैर मर्दों के साथ...

 

फोन पर बात करने को लेकर झगड़ा, फिर कर दी हत्या

अंगद पिछले दो महीने से घर पर ही रह रहा था। उसने नेहा को किसी युवक से फोन पर घंटों बात करते हुए देख लिया। जब उसने नेहा से पूछा कि वह किससे बात कर रही है तो नेहा गोलमोल जवाब देने लगी। इसी बात पर 3 जून की रात दोनों के बीच फिर से लड़ाई हुई।

झगड़े के बाद दोनों सो गए लेकिन बुधवार सुबह अंगद ने नेहा के सिर पर वार किया और फिर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद अंगद करीब एक घंटे तक लाश के पास ही बैठा रहा। जब उसे यकीन हो गया कि नेहा मर चुकी है तो वह खुद ही सहजनवा थाने पहुँच गया और हत्या की जानकारी दी।

एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हत्यारोपी ने खुद ही थाने में आकर सरेंडर किया है। पुलिस ने घटनास्थल से सभी साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और हत्या में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों में शक और हिंसा के खतरनाक परिणामों को उजागर किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!