आंगनवाड़ी के छोटे बच्चे का Video वायरल, खाने को लेकर रखी बड़ी मांग, कहा- नहीं चाहिए उपमा... सरकार ने तुरंत की इच्छा पूरी

Edited By Updated: 04 Jun, 2025 11:26 AM

biryani and chicken fry will now be available in anganwadis

कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक तीन साल के बच्चे के वीडियो ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया था जिसमें वह आंगनवाड़ी में उपमा की जगह बिरयानी और चिकन फ्राई की मांग कर रहा था। अब इस प्यारे वीडियो का बड़ा असर हुआ है। बच्चों की पसंद और पोषण की...

नेशनल डेस्क। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक तीन साल के बच्चे के वीडियो ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया था जिसमें वह आंगनवाड़ी में उपमा की जगह बिरयानी और चिकन फ्राई की मांग कर रहा था। अब इस प्यारे वीडियो का बड़ा असर हुआ है। बच्चों की पसंद और पोषण की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए केरल सरकार ने आंगनवाड़ियों के खाने के मेनू में एक बड़ा और स्वादिष्ट बदलाव करने का फैसला लिया है।

आंगनवाड़ी के मेनू में शामिल हुए अंडे बिरयानी और चिकन फ्राई

राज्य सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि अब केरल की सभी आंगनवाड़ियों में बच्चों को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिलेगा। नए मेनू में अंडा बिरयानी, चिकन फ्राई और अन्य स्वादिष्ट विकल्प शामिल किए गए हैं। सरकार का कहना है कि इससे बच्चों की सेहत बेहतर होगी और वे खाने को लेकर उत्साहित रहेंगे।

शंकु के वायरल वीडियो का असर

यह मजेदार बदलाव दरअसल एक छोटे बच्चे थ्राजुल एस शंकर (जिन्हें प्यार से शंकु कहा जाता है) के वायरल वीडियो का सीधा परिणाम है। फरवरी में उनकी मां ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें शंकु अपनी मां से कहते हुए सुनाई दे रहे थे मुझे आंगनवाड़ी में उपमा नहीं बल्कि बिरयानी और चिकन फ्राई चाहिए। यह वीडियो तब रिकॉर्ड किया गया था जब उनकी मां ने उसे घर पर बिरयानी परोसी थी। यह वीडियो जल्दी ही सोशल मीडिया पर छा गया और लाखों लोगों तक पहुंचा।

 

 

 

मंत्री वीना जॉर्ज ने निभाया वादा

केरल की स्वास्थ्य, महिला और बाल कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा था कि सरकार इस सुझाव पर जरूर विचार करेगी। मंगलवार को पथानमथिट्टा जिले में आंगनवाड़ियों के नए शैक्षणिक वर्ष के उद्घाटन के दौरान मंत्री वीना जॉर्ज ने संशोधित मेनू का अनावरण करके अपना वादा पूरा किया।

इस दौरान मंत्री ने कहा, यह पहली बार है जब आंगनवाड़ियों में एकीकृत और संतुलित मेनू लागू किया जा रहा है। इसमें अंडा बिरयानी, पुलाव जैसे स्वादिष्ट विकल्प शामिल हैं। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चीनी और नमक की मात्रा कम की गई है। नाश्ते, दोपहर के भोजन और सामान्य भोजन जैसे पूरक पोषण को भी संशोधित किया गया है। दूध और अंडे अब सप्ताह में तीन बार दिए जाएंगे जो पहले हर दो दिन में दिए जाते थे।

स्मार्ट आंगनवाड़ी की दिशा में कदम

केरल में लगभग 33,000 आंगनवाड़ियां हैं। 2022 में सरकार ने बच्चों को दूध और अंडा उपलब्ध कराने की योजना शुरू की थी। अब सभी आंगनवाड़ियों को स्मार्ट आंगनवाड़ी में बदलने की प्रक्रिया भी चल रही है जिसमें अध्ययन कक्ष, रसोई, खेल क्षेत्र और विश्राम कक्ष शामिल हैं। साथ ही आंगनवाड़ी शिक्षकों के वेतन में भी वृद्धि की गई है जिनमें 95% महिलाएं हैं। यह कदम बच्चों के पोषण और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में केरल सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!