दिल्लीवासियों की होगी बल्ले-बल्ले, पानी को लेकर सरकार की प्लानिंग आई सामने

Edited By Parveen Kumar,Updated: 02 Jun, 2025 08:37 PM

government s planning regarding water for delhiites came to the fore

दिल्ली के लाखों पानी उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। पानी के भारी-भरकम और गलत बिलों से परेशान लोगों को अब जल्द राहत मिलने वाली है।

नेशनल डेस्क: दिल्ली के लाखों पानी उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। पानी के भारी-भरकम और गलत बिलों से परेशान लोगों को अब जल्द राहत मिलने वाली है। राजधानी में जल संकट और बिलिंग समस्याओं को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है। जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने खुद इस नई योजना की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार एक विशेष "बिल माफी योजना" लाने जा रही है, जिससे न केवल पुराने विवाद सुलझेंगे, बल्कि लोगों को 90% तक की राहत मिल सकती है। बिलिंग प्रणाली का पुनर्गठन किया जा रहा है, इसके लिए सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है और कुछ तकनीकी मुद्दे हैं, जिन पर काम किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि 2027 तक सभी अनधिकृत कॉलोनियों में सीवर लाइनें होंगी और दिल्ली जल बोर्ड अवजल मास्टर प्लान पर भी काम कर रहा है।

मंत्री ने कहा कि “डीजेबी अवजल बुनियादी ढांचे की मौजूदा समस्याओं और शहर की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए अवजल मास्टर प्लान की योजना बना रहा है।” उन्होंने कहा, “इसके लिए बहुत जल्द एक वैश्विक निविदा जारी की जाएगी।” वर्मा के पास लोक निर्माण विभाग का भी प्रभार है। उन्होंने दिल्ली में भाजपा सरकार के पहले 100 दिनों में उनके अधीन विभागों में शुरू की गई परियोजनाओं का ब्योरा दिया।

वर्मा ने कहा, “हमने जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए जलजमाव वाले स्थानों पर अतिरिक्त पंप लगाने जैसे कदम उठाए हैं। अब तक पीडब्ल्यूडी के करीब 35 प्रतिशत नालों की सफाई हो चुकी है और बाकी काम के लिए हमने 15 जून की समयसीमा तय की है।” उन्होंने कहा, “सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के नियंत्रण वाले बड़े नालों से लगभग 15 लाख मीट्रिक टन गाद निकाली गई है।” 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!