Gujarat: कांग्रेस के महासचिव राजेश सोनी गिरफ्तार, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भ्रामक पोस्ट डालने का आरोप

Edited By Harman Kaur,Updated: 06 Jun, 2025 06:01 PM

gujarat congress general secretary rajesh soni arrested

गुजरात कांग्रेस के महासचिव राजेश सोनी को शुक्रवार को सीआईडी साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उन्होंने भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक और देशविरोधी पोस्ट की थी, जिससे रक्षा बलों का मनोबल प्रभावित हो...

नेशनल डेस्क: गुजरात कांग्रेस के महासचिव राजेश सोनी को शुक्रवार को सीआईडी साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उन्होंने भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक और देशविरोधी पोस्ट की थी, जिससे रक्षा बलों का मनोबल प्रभावित हो सकता था।

क्या है पूरा मामला?
सीआईडी साइबर अपराध के पुलिस अधीक्षक भरतसिंह टांक ने बताया कि गुरुवार को राजेश सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद शुक्रवार को उन्हें हिरासत में लिया गया। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर भ्रामक और मनोबल गिराने वाली जानकारी साझा की, जिससे देश की संप्रभुता को भी खतरा हो सकता था।

कौन-कौन सी धाराएं लगी हैं?
पुलिस के अनुसार, राजेश सोनी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य) और 353(1)(A) (अशांति फैलाने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
यह ऑपरेशन भारतीय सेना द्वारा पिछले महीने उस समय शुरू किया गया था जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान और POK में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। यह कार्रवाई भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!