ज्ञानदेव आहूजा ने गंगाजल छिड़क कर मंदिर का किया शुद्धिकरण, BJP ने जारी किया नोटिस

Edited By Updated: 08 Apr, 2025 03:42 PM

gyan dev ahuja purified the temple by sprinkling ganga water

सोशल मीडिया पर राजस्थान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें BJP नेता ज्ञानदेव आहूजा मंदिर में गंगाजल छिड़कता नजर आ रहा है। आहूजा ने मंदिर में दलित नेता टीकाराम जूली के जाने के बाद शुद्धिकरण किया। आहूजा ने अपनी इस हरकत को उचित ठहराते हुए कहा कि...

नेशनल डेस्क. सोशल मीडिया पर राजस्थान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें BJP नेता ज्ञानदेव आहूजा मंदिर में गंगाजल छिड़कता नजर आ रहा है। आहूजा ने मंदिर में दलित नेता टीकाराम जूली के जाने के बाद शुद्धिकरण किया। आहूजा ने अपनी इस हरकत को उचित ठहराते हुए कहा कि मंदिर को शुद्ध करना जरूरी था, क्योंकि रविवार को कुछ "अशुद्ध लोग" मंदिर में घुस आए थे। इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उनके खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया।

PunjabKesari

'अशुद्ध लोग मंदिर में घुसे थे' 

गंगाजल से मंदिर का शुद्धिकरण करने के बाद मंदिर से बाहर आकर ज्ञानदेव आहूजा ने कहा, "यह भगवान राम का मंदिर है, इसे अपवित्र मत करो। मैंने गंगाजल छिड़का है, क्योंकि कुछ अशुद्ध लोग मंदिर में घुस आए थे।" आहूजा का यह बयान खासतौर पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर में जाने के संदर्भ में था।

बीजेपी ने जारी किया नोटिस 

टीकाराम जूली के मंदिर जाने के बाद आहूजा ने गंगाजल से शुद्धिकरण कर के एक राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया। इस पर BJP ने आहूजा को कारण बताओ नोटिस जारी किया और उनके बयान से खुद को अलग कर लिया। इस तरह के बयानों का BJP समर्थन नहीं करती है। नोटिस में यह भी कहा गया कि आहूजा ने पार्टी की नीति का उल्लंघन किया है, क्योंकि पार्टी ने किसी भी रूप में अस्पृश्यता (छुआछूत) को समर्थन नहीं देने की शपथ ली थी। इसके चलते बीजेपी ने आहूजा को तुरंत प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

PunjabKesari

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!