भारतीय पेशेवरों के लिए खुशखबरी ! अमेरिका में H-1B वीजा के लिए पंजीकरण हो रहा शुरू, जानें पूरी जानकारी

Edited By Updated: 08 Feb, 2025 01:38 PM

h 1b visa registration to begin on march 7 new process to reduce fraud

अमेरिका की नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (USCIS) ने घोषणा की है कि फिस्कल ईयर 2026 के लिए H-1B वीजा पंजीकरण प्रक्रिया 7 मार्च 2025 से शुरू होगी। इस बार  24 मार्च 2025  तक इच्छुक आवेदक पंजीकरण करा सकते हैं...

New York: अमेरिका की नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (USCIS) ने घोषणा की है कि फिस्कल ईयर 2026 के लिए H-1B वीजा पंजीकरण प्रक्रिया 7 मार्च 2025 से शुरू होगी। इस बार  24 मार्च 2025  तक इच्छुक आवेदक पंजीकरण करा सकते हैं। USCIS ने बताया कि इस बार चयन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए नई सुधारात्मक प्रणाली  अपनाई गई है।  H-1B वीजा की अमेरिका में उच्च मांग  रहती है, खासकर IT और इंजीनियरिंग क्षेत्र में काम करने वाले भारतीय पेशेवरों के लिए।


यह भी पढ़ेंः-डिपोर्ट पंजाबी युवक का छलका दर्द: एजेंट ने 45 लाख लेकर अमेरिका में मरने को छोड़ा, गंदी जगह पर घास खाकर रहा जिंदा !
 

हर साल हजारों भारतीय इस वीजा के जरिए अमेरिका में नौकरी के अवसर तलाशते हैं।  USCIS के अनुसार, इस बार की चयन प्रक्रिया 2026 फिस्कल ईयर के लिए होगी। अमेरिका में कई टेक कंपनियां और बहुराष्ट्रीय संस्थान भारतीय पेशेवरों पर काफी निर्भर  हैं, जिससे यह वीजा खासकर आईटी और स्वास्थ्य सेवाओं  से जुड़े लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।  USCIS ने बताया कि इस बार पंजीकरण शुल्क 215 डॉलर  होगा, जो पिछले वर्षों की तुलना में अधिक है।

  यह भी पढ़ेंः-सपनों के लिए सब दांव पर ! अमरीका जाने के लिए ''डंकी'' रूट का नया हब बना दुबई, एजेंटों के जाल में फंसे पंजाब के नौजवान 

 

चयन प्रक्रिया और ऑनलाइन सूचना 
-  24 मार्च तक पंजीकरण करने वाले आवेदकों  में से लॉटरी प्रणाली  के जरिए चयन किया जाएगा।  
- चयनित आवेदकों को उनकी  यूएससीआईएस ऑनलाइन अकाउंट के जरिए  नौकरी प्रस्ताव और अन्य विवरण  भेजे जाएंगे।  
- यदि पर्याप्त संख्या में उम्मीदवार नहीं चुने जाते, तो दूसरी लॉटरी आयोजित की जा सकती है।  
  

 महत्वपूर्ण तिथियां 
-  पंजीकरण शुरू:  7 मार्च 2025  
-  अंतिम तिथि: 24 मार्च 2025  
-  पंजीकरण शुल्क:  215 डॉलर


यह भी पढ़ेंः-ऑस्ट्रेलिया में विदेशी छात्रों को बड़ा झटका, वर्क लिमिट को लेकर धड़ाधड़ वीजा हो रहे रद्द

 

हालांकि, यह बदलाव आवेदन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए किया गया है। पिछले वर्षों में  फर्जी पंजीकरण और धोखाधड़ी  के कई मामले सामने आए थे, जिनमें कुछ कंपनियां कई नामों से आवेदन करके चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश करती थीं। USCIS ने बताया कि इस बार एक ही व्यक्ति के नाम पर किए गए कई आवेदन अमान्य  कर दिए जाएंगे, जिससे  सभी आवेदकों को समान अवसर मिलेगा ।  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!