Edited By Anu Malhotra,Updated: 19 May, 2025 12:49 PM

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के जासूसी के आरोपों के बाद एक सवाल तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है: आखिर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अपने जासूसों को कितने पैसे देती है? यह सवाल इसलिए महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि ज्योति की सोशल मीडिया पर...
नेशनल डेस्क: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के जासूसी के आरोपों के बाद एक सवाल तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है: आखिर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अपने जासूसों को कितने पैसे देती है? यह सवाल इसलिए महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि ज्योति की सोशल मीडिया पर दिख रही लग्जरी लाइफ और उसके संदिग्ध कनेक्शन के कारण ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उसे आईएसआई से कितनी रकम मिली होगी।
ज्योति मल्होत्रा के बारे में अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक वह पहले एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी, लेकिन 2020 में नौकरी छोड़ने के बाद यूट्यूब चैनल "ट्रैवल विद जो" की शुरुआत की। इसके बाद वह पाकिस्तान के जासूसों के संपर्क में आई और खुफिया जानकारी लीक करने लगी। अब ये सवाल उठने लगा है कि आईएसआई अपने जासूसों को किस आधार पर पैसे देती है और कितनी राशि खर्च करती है।
ISI जासूसों को कितने पैसे देती है?
रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआई जासूसों को भुगतान करने का तरीका पूरी तरह से जानकारी की महत्ता और उसके स्रोत पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए, अगर जासूसी थाईलैंड या म्यांमार जैसे देशों से हो रही है, तो इसके लिए कम पैसे दिए जाते हैं, जबकि भारत और अमेरिका जैसे देशों से महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी हासिल करने के लिए ISI अधिक खर्च करती है। हर साल पाकिस्तान सरकार ISI को लगभग 5 अरब रुपये का बजट देती है, जो कर्मचारियों की सैलरी और जासूसों को भुगतान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, आईएसआई के अधीन करीब 4 हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं।
पाकिस्तान के जासूसों को मिलती कितनी रकम?
हालांकि पाकिस्तान सरकार या आईएसआई ने इस बारे में कभी खुलासा नहीं किया, लेकिन जो जासूस गिरफ्तार हुए हैं, उनके खुलासों से कुछ जानकारी सामने आई है। 2025 में पंजाब पुलिस ने अमृतसर से एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया था, जिसने बताया कि ISI छोटे स्तर की जानकारी के लिए 5 हजार रुपये और बड़े स्तर की जानकारी के लिए 10 हजार रुपये देती है।
2011 में एक अमेरिकी अधिकारी ने भी यह स्वीकार किया था कि उसे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के बदले 3 करोड़ रुपये दिए गए थे। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि ISI जासूसों को उनकी पदवी और जानकारी के आधार पर भुगतान करती है।
क्या ज्योति मल्होत्रा को कितने पैसे मिले थे?
हालांकि ज्योति मल्होत्रा केस में अब तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि उसे कितने पैसे दिए गए थे, लेकिन उसके पाकिस्तान से जुड़े कनेक्शन और जासूसी के आरोप इस सवाल को और गंभीर बना रहे हैं। अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि ज्योति को कितनी राशि मिली थी और वह किस हद तक पाकिस्तान के लिए खुफिया जानकारी लीक करती रही।